LIC की बेस्ट पॉलिसी 2022, सबसे कम प्रीमियम पर मिलता है 50 लाख का बीमा




LIC की बेस्ट पॉलिसी 2022, सबसे कम प्रीमियम पर मिलता है 50 लाख का बीमा

यह एक ऑनलाइन पॉलिसी है जिसे सिर्फ ऑनलाइन ही ले सकते हैं. एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर यह पॉलिसी खरीद सकते हैं. यह पॉलिसी एक टर्म इंश्योरेंस की पॉलिसी है जिसके अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे सम एस्योर्ड का पैसा मिलता है.

 

LIC की बेस्ट पॉलिसी 2022, सबसे कम प्रीमियम पर मिलता है 50 लाख का बीमा

 

एलआईसी का सबसे अच्छा प्लान कौन सा है?

 

LIC best policy: एलआईसी की सबसे अच्छी पॉलिसी एलआईसी टेक टर्म प्लान नंबर 854 को माना जाता है. एलआईसी की सभी टर्म पॉलिसी में इसे सबसे सस्ती पॉलिसी माना जाता है. 18 साल से लेकर 65 साल तक के लोग इस पॉलिसी को खरीद सकते हैं. इस प्लान में कम से कम 50 लाख रुपये के बीमा की पॉलिसी लेनी होती है. उससे कम की पॉलिसी नहीं ले सकते. किसी व्यक्ति के 80 साल होने तक ही यह पॉलिसी काम करेगी, उसके बाद नहीं. कम से कम 10 साल और अधिकतम 40 साल के लिए यह पॉलिसी ले सकते हैं. यह पॉलिसी सिर्फ उन्हीं लोगों को मिलती है जिनकी खुद की आमदनी है.

 

इस पॉलिसी में प्रीमियम चुकाने का तीन विकल्प मिलता है. इसमें पहला है रेगुलर प्रीमियम यानी कि जितने साल की पॉलिसी होगी, उतने साल तक प्रीमियम चुकाना होगा. लिमिटेड प्रीमियम टर्म के तहत पॉलिसी की कुल अवधि से 5 साल कम या 10 साल कम तक प्रीमियम चुका सकते हैं. तीसरा विकल्प है-सिंगल प्रीमियम यानी कि पॉलिसी लेते वक्त एक बार में कुल प्रीमियम चुकाना होता है.

 

कितने साल की होती है पॉलिसी?

 

इस पॉलिसी की सबसे बड़ी खासियत डेथ बेनेफिट है. इसमें तीन तरह से पैसा पाने की सुविधा मिलती है. बीमाधारक की मृत्यु के बाद नॉमिनी को एक बार में पूरा पैसा मिल सकता है. दूसरा तरीका किस्तों का है जिसमें नॉमिनी को 5 साल, 10 या 15 साल पर एकमुश्त पैसा मिलता है. तीसरा विकल्प लममस राशि और किस्तों का होता है. इसमें कुछ हिस्सा लमसम और कुछ हिस्सा 5 साल, 10 साल या 15 साल पर दिया जाता है. बीमाधारक पॉलिसी लेते वक्त इन तीन में से किसी एक विकल्प का चयन कर सकता है. इस पॉलिसी में धूम्रपान न करने वालों को कम प्रीमियम चुकाने की सुविधा मिलती है. अगर यह पॉलिसी कोई महिला लेती है तो उसे भी प्रीमियम पर छूट मिलेगी.

 

कितना देना होगा प्रीमियम?

 

इस पॉलिसी में अलग-अलग उम्र के लोगों के लिए अलग-अलग प्रीमियम निर्धारित है. कोई 21 साल का व्यक्ति अगर 20 साल की पॉलिसी लेता है तो उसे हर साल 6,438 रुपये जमा करने होंगे. 40 साल की पॉलिसी के लिए 8,826 रुपये देने होंगे. इसी तरह अगर कोई 40 साल का व्यक्ति 20 साल के लिए एलआईसी टेक टर्म प्लान लेता है तो उसे 16,249 रुपये प्रीमियम भरने होंगे. 40 वर्ष के लिए यह प्रीमियम 28,886 रुपये होंगे.

 

यह एक ऑनलाइन पॉलिसी है जिसे सिर्फ ऑनलाइन ही ले सकते हैं. एलआईसी की वेबसाइट पर जाकर यह पॉलिसी खरीद सकते हैं. यह पॉलिसी एक टर्म इंश्योरेंस की पॉलिसी है जिसके अंतर्गत बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उसे सम एस्योर्ड का पैसा मिलता है. इसमें अन्य पॉलिसी की तरह कोई मैच्योरिटी का पैसा नहीं मिलता. पॉलिसी पीरियड के अंत तक बीमाधारक अगर जीवित रहते हैं तो उन्हें कोई पैसा नहीं मिलेगा.

 

डेथ बेनेफिट की सुविधाएं

 

* पॉलिसी के दौरान अगर बीमाधारक की मृत्यु हो जाती है तो उनके नॉमिनी को कई तरह की सुविधाएं दी जाती हैं. लिमिटेड प्रीमियम और रेगुलर प्रीमिमय प्लान की सुविधाएं एक हैं जबकि सिंगल प्रीमियम में कुछ अंतर है.

* अगर बीमाधारक की मृत्यु होती है तो उनकी सालाना आय से 7 गुना ज्यादा नॉमिनी को मिलेगा

* जिस तारीख को बीमाधारक की मृत्यु होती है, उस तारीख तक कुल प्रीमियम का 105 परसेंट नॉमिनी को मिलेगा

* नॉमिनी को सम एस्योर्ड की पूरी राशि दी जाती है

 

सिंगल प्रीमियम का नियम

* बीमाधारक की मृत्यु होने पर सिंगल प्रीमियम का 125 परसेंट नॉमिनी को मिलता है

* मृत्यु होने पर सम एस्योर्ड की पूरी राशि नॉमिनी को दी जाती है

 

यह पॉलिसी टर्म प्लान है, इसलिए बीमाधारक को कोई मैच्योरिटी अमाउंट नहीं मिलता

 

इसे भी पढ़ें:

👉Term Insurance क्यों है ज़रूरी,कब खरीदें और कैसे तय करें अपना कवर, समझें काम की बात

👉PF अकाउंट में ई-नॉमिनेशन करानाहै जरूरी, घर बैठे ऐसे बना सकते हैं नॉमिनी, देखें स्टेप-बाई-स्टेप प्रोसेस

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ