घर पर फेसिअल कैसे करें? घर में चेहरे का फेशियल कैसे करें?
फेशियल के स्टेप कितने होते हैं? घर पर फेसिअल कैसे करे स्टेप
बाय स्टेप? गोल्ड का फेशियल घर पर कैसे करें? सर्दियों में रूखी
त्वचा के लिए क्या करें? [Facial
Tips in Hindi] 2022
[How to do Facials at Home]
सर्दियां आते ही आपकी स्किन मुरझाने लगती है। आप भी चाहती हैं कि सर्दियों में आपकी स्किन ग्लो करे तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ खास फेसिअल टिप्स। जिनकी वजह से आपका चेहरा सर्दियों में भी खिला खिला रहेगा।
सर्दियाँ आते ही आपकी त्वचा रूखी और बेजान होने लगती है। आपकी यही रूखी त्वचा आपकी सुंदरता को भी काम कर देती है। पर अब आपको घबराने की बिल्कुल जरुरत नहीं है। आप हमारे द्वारा बताये गए फेसिअल टिप्स से घर पर ही आसानी से अपना फेसिअल खुद कर सकती हैं।
सर्दियों में स्किन को खास केयर की जरुरत होती है। विंटर सीज़न में अगर आप ग्लोइंग स्किन चाहती हैं तो आपको ये जरुर पता होना चाहिए कि आपको किस तरह का फेशियल करवाना चाहिए। अगर आप भी हमारे ब्यूटी टिप्स को फॉलो करती हैं तो आपको ग्लोइंग स्किन मिलेगी और उम्र से पहले चेहरे पर पड़ रही झुर्रियां भी नहीं नज़र आएंगी। क्या आपको फेसिअल करना आता है?
अगर नहीं आता है तो घबराये नहीं हम आपको बिलकुल आसान स्टेप्स बता रहे हैं जिन्हे अपनाकर आप घर पर अपने आप फेसिअल कर सकती हैं।
#1 सबसे पहले करें स्किन क्लीजिंग
किसी भी तरह के फेसिअल करने से पहले आप स्किन क्लीजिंग से शुरुवात करें। ऐसा करने से आपके स्किन की ऊपरी परत जिसे आप डेड स्किन भी कहते हैं वो आसानी से साफ़ हो जाती है। सर्दियों में आपको फेसिअल जरूर करना चाहिए क्योंकि सर्दियों में आपकी त्वचा भी सिकुड़ जाती है और ऐसे में अगर आप फेसिअल करती हैं तो आपका चेहरा सर्दियों में भी गुलाब की तरह दमकता रहेगा।
फेशियल से पहले ऐसे करें स्किन क्लींजिंग
फेशियल से पहले स्किन
क्लींज़िंग बेहद जरुरी होती है। ऐसा करने से स्किन के ऊपर की एक परत जिसे आप डेड स्किन
भी कह सकती हैं वो साफ हो जाती है। सर्दियों में फेशियल जरुर करवाना चाहिए। विंटर फेशियल
में क्लींज़िंग भी अलग तरह से की जाती है।सर्दियों में स्किन क्लींजिंग का तरीका
भी अलग होता है।
चेहरे की क्लींज़िग करने के लिए 1
छोटे चम्मच पिसे हुए बादाम में 1 छोटा चम्मच शहद और 1 छोटा चम्मच
पानी मिलाकर उसका पेस्ट बना लें और फिर आप इससे अपने चेहरे की हल्की- हल्की
मसाज करें। ऐसे करने से आपकी स्किन साफ होने लगेगी और स्किन से सारी डस्ट निकल
जाएगी। इसके बाद जब आप फेशियल करेंगी तो आपकी स्किन पर ज्यादा ग्लो आएगा।
#2 चेहरे को स्क्रब करें
क्लींजिंग के बाद अगला स्टेप है चेहरे को स्क्रब करना। स्क्रब आप किसी अच्छे ब्रांड का ले सकती हैं। अगर आपके चेहरे पर ब्लैकहैड ज्यादा हैं तो आप एक कॉटन के रूमाल को गरम पानी में भिगो कर कुछ देर के लिए अपने चेहरे पर रखें। जिससे भाप की वजह से बंद पोर्स खुल जाते हैं और इससे स्क्रब का रिजल्ट भी अच्छा आएगा। फेस पर स्क्रब लगाकर 3 मिनट तक चेहरे की मसाज करें।
#3 टोनिंग करें
स्क्रब करने के बाद अगला प्रोसेस है चेहरे के खुले हुए पोर्स को बंद करने का। इसके लिए आप गुलाब जल अपने चेहरे पर लगाएं या फिर ग्रीन टी को ठंडा करके उसे भी चेहरे पर स्प्रे करके टोनर की तरह इस्तेमाल कर सकती हैं।
#4 मास्क लगाए
इस स्टेप में आपको एक फेस पैक अपने चेहरे पर लगाना है जो आपकी स्किन को सूट करता हो और इसे 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर रहने दे। आँखों पर खीरे की स्लाइस भी रख ले इससे आपकी आँखों को ठंडक मिलेगा।
#5 मसाज करें
अब मास्क हटाने के बाद अगला स्टेप
है चेहरे के मसाज करने की। इसके लिए आप कोई अच्छी क्रीम या आयल ले सकती
हैं। आपको 5 मिनट तक सर्कुलर पोजीशन में चेहरे की मसाज करनी है। मसाज करने से
आपके चेहरे का ब्लड सर्कुलेशन बढ़ जाता है और आपको बढ़िया फेसिअल का रिजल्ट मिलता
है। घर पर फेसिअल
करते हुए आप एक बात का ध्यान रखें की फेसिअल हमेशा रात को ही करें ताकि जब आप सुबह
उठे तो आपको अपने चेहरे पर ज्यादा निखार मिलेगा।
#फेसिअल टिप्स
फेसिअल में अंडे का इस्तेमाल
अगर अंडे का इस्तेमाल आराम से
कर सकती हैं तो आपको इस फेसिअल को जरूर करना चाहिए। अंडा प्रोटीन का
सबसे अच्छा सोर्स है और अगर आप अंडे का इस्तेमाल अपने फेसिअल में करती हैं तो आपके
चेहरे का ग्लो कई गुना बढ़ा जाएगा। फेसिअल में सबसे जरूरी है आपको सभी
फेसिअल स्टेप्स आते हो नहीं तो आपको पार्लर में जाना ही पड़ेगा।
सर्दियों में ड्राई स्किन के लिए फेसिअल
अगर आपकी स्किन भी ड्राई
रहती है तो आप एक अण्डे की जर्दी
को फेंट कर उसमें दो चम्मच गुलाब जल और एक चम्मच शहद मिलाकर उस पेस्ट से अपने चेहरे की मसाज करें इससे आपकी स्किन को फायदा मिलेगा।
झुर्रियां पड़ रही स्किन के लिए
झुर्रियों वाली स्किन का फेसिअल भी अलग तरीके से किया जाता है और उस पर जो प्रोडक्ट इस्तेमाल किए जाते हैं वो भी अलग होते हैं। अंडा स्किन के लिए काफी अच्छा होता है ऐसे में खासकर सर्दियों में तो आपको इसी तरह से फेशियल करवाना चाहिए। एक अण्डे की सफेदी फेंटकर उसमें तीन चम्मच जौ का आटा, एक चम्मच शहद मिलाकर उससे चेहरे पर मसाज करें।
आप खुद फेसिअल के बाद अनुभव कर सकती हैं। वैसे आपको अगर अंडे से परहेज है या एलर्जी है तो आप इसे इस्तेमाल ना करें।
ये भी पढ़े :
0 टिप्पणियाँ