How to apply Online for Bajaj Finserv Insta EMI Network Card buy on EMI without credit card

 Bajaj finance EMI Card kaise banaye?


How to apply Online for Bajaj Finserv Insta EMI Network Card buy on EMI without credit card


Bajaj Emi Card कैसे बनवाएं? No Cost Emi Card क्या होता है?

दोस्तो! ये तो हम सब जाते हैं की आज कल हमें कोई सामान खरीदना चाहिए, तो आराम से किश्तों में भी मिल जाता है, मतलब हमें एक साथ सारे पैसे न देकर थोड़े- थोड़े पैसे हर महीने में देना होता है। ये EMI कैसे बनती है? आज कल बहुत सारी फाइनेंस कंपनियां है जो आपको अपना ब्याज शुल्क जोड़कर आपकी हर महीने की EMI बन जाती है।

 

लकिन क्या आप जाते हैं की आज कल आपको NO Cost EMI facilities भी मिल जाती है। ये NO Cost EMI क्या होता है? दोस्त, NO Cost EMI का मतलब है कि आपको बिना अतिरिक्त कीमत का भुगतान किया आपके उत्पाद के नकद मूल्य को ही आप आसान किस्त में भुगतान कर सकते हैं।

 

उदाहरण के लिए, अगर आपके उत्पाद की कीमत 13,500 रुपये है और आपको कोई कीमत नहीं ईएमआई खरीद करना है। अगर आपको 10 किस्त में भुगतान करना है तो आपकी EMI 1350 रुपये प्रति माह होगी मतलब cash price में आपको समान भी मिल गया और आपको अतिरिक्त पैसे भी नहीं देने मिले। इस को ही कहते हैं NO Cost EMI. हम आज ऐसे ही NO Cost EMI Card बनाने वाली कंपनी बजाज फिनसर्व के बारे में बात करेंगे।

 

बजाज फिनसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड कैसे बनाएं?
बजाज फिसर्व इंस्टा ईएमआई कार्ड से बिना क्रेडिट कार्ड के ऑनलाइन खरीदारी कैसे करें।

 

बजाज फिनसर्व डिजिटल ईएमआई नेटवर्क कार्ड क्या है? (What is Bajaj Finserv Digital EMI Network Card)

 

बजाज फिनसर्व डिजिटल ईएमआई नेटवर्क कार्ड आपको No Cost EMI पर कुछ समान खरीदने की सुविधा उपलब्ध कराती है जैसे टीवी, फ्रिज, लैपटॉप, मोबाइल आदि।

जब भी आप किसी दुकान से कोई इलेक्ट्रॉनिक उत्पाद खरीदने जाते हैं तो वहां आपको नो कॉस्ट ईएमआई ऑप्शन भी मिल जाता है। इसमे सबसे पहला नाम आता है बजाज फिनसर्व डिजिटल ईएमआई नेटवर्क कार्ड। आपको खरीद करते वक्त ही कुछ प्रोसेसिंग फीस देनी होती है और आपका डिजिटल कार्ड बन जाता है और आपको एक क्रेडिट लिमिट प्रोवाइड की जाति है आकी सिबिल स्कोर के अनुसार। आप अपनी निर्धारित सीमा के अनुसार समान खरीद कर सकते हैं।

 

बजाज फिनसर्व डिजिटल ईएमआई नेटवर्क कार्ड कैसे बनवाए? (How to apply Bajaj Finserv EMI Card online)

 

1. आप अपने मोबाइल से मैसेज करके भी कार्ड बनवा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल से EMI CARD लिखकर 56070 पर मैसेज करना होगा। कुछ दिनों में आपके पास बजाज फिनसर्व का एजेंट आपसे संपर्क करेगा और आपकी डिटेल्स लेकर आपका कार्ड बनेगा। पर ये काफ़ी लम्बा प्रोसेस है इसमे टाइम भी ज्यादा लग सकता है।

 

2. बजाज फिनसर्व ईएमआई कार्ड के लिए आप ऑनलाइन भी अप्लाई कर सकते हैं। इसके लिए आपको बजाज फिनसर्व की वेबसाइट www.bajajfinserv.in पर जाना होगा और ऑनलाइन अप्लाई करना होगा। आपकी आय और सिबिल स्कोर के अनुसार आपको EMI Card जारी होगा।

 

3. अगर आप ऑनलाइन अप्लाई नहीं करना चाहते से आपको खुद ही बजाज फिनसर्व के अपने नजदीकी ब्रांच में जाकर अपने दस्तावेज यानी बैंक पासबुक, कैंसिल चेक, आधार कार्ड आदि देकर EMI Card के लिए अप्लाई करना होगा।

 

बजाज ईएमआई कार्ड का इस्तेमाल कैसे करे (How to Use Bajaj Finserv EMI Card)

 

बजाज ईएमआई कार्ड को लेकर आपको किसी एटीएम में जाने की जरूरत नहीं है। इसके लिए बस आपको ऑनलाइन या ऑफलाइन कुछ खरीदारी करनी है आपकी निर्धारित सीमा के अनुसार। कुछ कंडीशन में आपको Zero Down payment फैसिलिटी भी मिलती है आपको जहां कुछ भी पेमेंट की जरूरत नहीं है और आप डायरेक्ट ईएमआई बनवा सकते हैं।

पर कुछ कंडीशन में आपको थोड़ी बहुत डाउन पेमेंट करनी पड़ सकती है बाकी पेमेंट आप ईएमआई से कर सकते हैं।

 

 पीएफ केवाईसी कितने दिन में अपडेट होता है?



Bajaj EMI Card पर EMI का Repayment कैसे करें (How to repayment of EMI on Bajaj Finserv EMI Card)

 

जब भी आप कोई सामान खरीदते हैं तो आपसे एक Nach Mandate Form भरवाया जाता है। जिससे बजाज फिनसर्व आपके बैंक में भेजा है ताकी बैंक को पता चले की हर महीने कितनी राशि आपके खाते से घटाना है। इस तरह हर महीने आपके खाते से एक निश्चित राशि EMI के रूप में मैं कटौती हो जाती है।

 

बजाज EMI से खरीददारी ना करने पर क्या होगा (Penalty on Bajaj Finserv EMI Card)

 

वैसा तो लगभग हर कोई हर साल कुछ न कुछ खरीददारी कर ही लेता है, जैसे अगर किसी पूरे साल कुछ भी नहीं खरीद तो आपको 170 रुपये maintenance charge देने होते हैं। अगर साल भर में EMI Card से कुछ भी खरीद कर लेते हैं तो आपको कोई चार्ज नहीं देना होगा।

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ