बैंक खाते से लेकर प्रोविडेंट फंड
(Provident fund) खाते तक नो योर कस्टमर (KYC) काफी जरूरी है. ज्यादातर लोग इसके मायने
को समझते हैं. लेकिन, कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) के खाताधारकों अब भी शायद
इसके फायदे से दूर हैं. यही वजह है कि अब तक कुल 60 फीसदी अंशधारक ऐसे हैं, जिन्होंने
यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) में अपना KYC अपडेट कराया है. ऐसे सदस्य EPFO की ऑनलाइन
सर्विस का फायदा नहीं उठा पा रहे हैं.
EPF 2022 अकाउंट में KYC अपडेट कैसे करें?
KYC बेहद जरूरी है. इसके बिना पीएफ
खातों से पैसा नहीं निकाला जा सकता. EPFO के दायरे में आने वाली कंपनियों और संस्थानों
से पीएफ अंशधारकों को यूएएन और KYC के मिलान को 100 प्रतिशत पूरा करने के निर्देश दिया
है. इसमें कहा गया है कि UAN का KYC कराना जरूरी है.
वर्ष 2014 में EPFO ने प्रोविडेंट
फंड से जुड़ी सेवाओं में तेजी लाने और बेहतर सुविधा देने के मकसद से अंशधारकों के लिए
12 अंकों वाला यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (UAN) जारी किया था. अब सभी खातों को UAN से जोड़ा
जाता है. इससे भविष्य में कोई भी प्रोविडेंट फंड से संबंधित जानकारी ली जा सकती है.
साथ ही पूरी सर्विस हिस्ट्री इससे जोड़ दी जाती है.
UAN 2022 KYC के लिए required documents
UAN से जुड़े केवाईसी में आधार
नंबर, बैंक अकाउंट नंबर, पैन और अंशधारक का मोबाइल नंबर जरूरी होता है. जब अंशधारक
अपना केवाईसी यूएएन के साथ जोड़ लेता है तो वह अपने मोबाइल फोन से पीएफ अकाउंट से संबंधित
जानकारी वास्तविक समय में हासिल कर सकता है.
UAN KYC कराने के क्या हैं फायदे?
· जिन खातों में KYC डॉक्यूमेंट की प्रक्रिया पूरी
हुई रहती है उन्हें कभी भी पैसे ट्रांसफर या निकासी में परेशानी का सामना नहीं करना
पड़ता है.
·
अगर
आपके पीएफ अकाउंट में बैंक खाते की जानकारी अपडेटेड नहीं होती है तो क्लेम रिक्वेस्ट
रिजेक्ट भी हो सकती है.
·
अगर
आपने केवाइसी डॉक्यूमेंट्स जमा नहीं करा रखे हैं तो ईपीएफ सदस्य को कोई एसएमएस अलर्ट
आपको नहीं मिलेगा.
ईपीएफओयूएएनपोर्टल https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/
पर जाकर आप अपना KYC अपडेट कर सकते हैं.
PF 2022 अकाउंट में ऑनलाइन कैसे जोड़े ई-नॉमिनी का नाम-E Nomination in EPF Account
EPF ACCOUNT की KYC के लिए इन स्टेप्स
को फॉलो करे-
Step1.https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface/
पर जाकर अपने UAN नंबर और पासवर्ड से लॉग इन करें।
Step 2. मैनेज विकल्प पर जाकर KYC विकल्प चुनें।
Step 3. KYC विकल्प आ जाने के बाद एक फॉर्म खुलेगा। जिस डोक्युमेंट
की डिटेल्स आप अपडेट करना चाहते हैं उसके सामने मौजूद टिक बॉक्स पर क्लिक करें। अपने
डोक्युमेंट से सम्बंधित जानकारी भरें और सबमिट बटन पर टैप करें।
Step 4. सेव बटन पर क्लिक करने
के बाद आपका डाटा पेंडिंग KYC सेक्शन में चला जाएग और EPFO द्वारा आपकी डिटेल्स वेरीफाई
होने के बाद फॉर्म डॉक्यूमेंट के आगे वेरीफाइड लिखा आ जाएगा।
ऐसा करने से आपके अकाउंट के साथ
आपके सभी दस्तावेज बड़ी आसानी से लिंक हो जाते हैं.
हमारे अन्य महतवपूर्ण आर्टिकल्स
👉Bajaj finserv insta EMI कार्डकैसे बनवाएं
👉अब घर बैठे 2 मिनट में चेक करेंअपना सिबिल स्कोर
👉मुथूट फिनकॉर्प से गोल्ड लोन कैसे लें
👉जल्दी अमीर बनने के हैं बस ये7 तरीके
0 टिप्पणियाँ