अचार बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें? अचार बनाने का उद्योग

 


10000 रुपए लगाकर कर शुरू करें ये बिजनेस, हर महीने होगी 25 से 30 हजार रुपए की कमाई

 

Achar ka Business Kaise Kare?

 

नमस्कार दोस्तो! आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसे बिजनेस आइडिया के बारे में जिसे आप केवल कुछ 10000 रुपये लगाकर अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। तो आईये जानते  हैं 10000 में शुरू होने वाले बिजनेस आइडिया के बारे में।

 

10000 में शुरू होने वाला बिजनेस। कम लागत में शुरू होने वाला बिजनेस। घर से अचार बनाने का बिजनेस।

 

जी हां दोस्तो, आज हम बात करने वाले हैं, अचार बनाने के बिजनेस के बारे में।

अचार भारत के हर घर में खाया जाता है। सालों पहले से हर घर में दादी और नानी ही अचार बनाने का काम करती आई हैं। आज के समय में घर की औरतों को अचार बनाने से ज्यादा आसान बाजार से खरीदकर लाना लगता है। पर, क्या आप जान ते हैं कि अचार बनाना कितना आसान है। और अगर आपको अचार बनाना पहले से ही आता है तो आप इसे अपनी कमाई का ज़रिया भी बना सकता है।

 

आज हम लोग इस लेख " अचार का बिजनेस कैसे शुरू करेंगे" के माध्यम से जानेंगे के अचार का बिजनेस कैसे शुरू करेंगे आप महीने के 25000-30000 रुपये कमा सकते हैं।

याद आप भी इस बिजनेस को करने के इच्चुक हैं तो इस लेख " अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें" को अंत तक जरूर पढ़ें।

चलिए शुरू करते हैं, अपना यह महत्वपूर्ण लेख।

 

 

अचार बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें? | Achar ka Business Kaise Kare

 

 

Table of Content

SN

Topics

1

अचार का बिजनेस क्या है?

2

अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें?

3

बिजनेस के लिए कैसे करें स्थान का चुनाव?

4

अचार के बिजनेस के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

5

अचार के बिजनेस के लिए आवश्यक मशीनरी?

6

अचार के बिजनेस के लिए कच्चा माल

7

अचार के बिजनेस के लिए आवश्यक कर्मचारी

8

अचार की पैकेजिंग कैसे करें?

9

अचार को कैसे प्रमोट करें?

10

अचार के बिजनेस में कितनी आएगी लागत?

11

अचार के बिजनेस में होने वाला मुनाफा

12

अचार का बिजनेस करने का तरीका

13

निष्कर्ष

 

 

#1 अचार का बिजनेस क्या है?

आज लगभग हर घर में अचार का इस्तेमाल होता है। बच्चों से लेकर एडल्ट्स तक सब को आचार बहुत पसंद है। जिन्हे अचार बनाना आता है वो तो अपने घर पर ही बना कर खा लेते हैं। पर ऐसे बहुत से लोग हैं जिन्हे अचार खाना तो बहुत पसंद है लेकिन उन्हे बनाना नहीं आता है। ऐसे में आप अचार बना कर मार्केट में बेच सकते हैं और अपना अचार का बिजनेस कर सकते हैं।

 

एक बार अगर आपका अचार लोगो ने पसंद करना शुरू किया और आपके अचार की मांग बढ़ने लगे तो आप अपने अचार का ज्यादा दाम ले सकते हैं ।

 

 

#2 अचार का बिजनेस कैसे शुरू करें?

अचार को हम खट्टी मीठी चीज में शामिल करते हैं। गांव में तो लगभाग हर घर में अचार बनाया जाता है। जिसका मतलब ये है की ये इतना मुश्किल काम नहीं है, जिस आप नहीं कर सकते हैं। आप कुछ महिलाओं की मदद से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।

 

और अगर घर किसी महिला को अचार बनाना आता हो तो वो घर के बाकी लोगो को भी सिखा सकती है और सब मिल जुलकर इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इसलिए घरेलु उद्योग भी कहा जाता है। आइए अब हम जानते हैं कि अचार का बिजनेस कैसे शुरू किया जाता है।

 

#3 बिजनेस के लिए कैसे करें स्थान का चुनाव?

जैसा हमने आपको बताया इस बिजनेस को आप घर की महिला के साथ बड़ी आसान से शुरू कर सकते हैं। इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप पुरुष हैं या महिला। कोई भी इस बिजनेस को कर सकता है, पर महिला इस काम को ज्यादा बेहतर तरीके से कर सकते हैं।

शुरू में अगर आपके पास ज्यादा पैसे ना हो तो अपने घर को ही फैक्ट्री बना ले और अचार बनाना शुरू करें। शुरू में केवल घर की महिला के साथ शुरू कर सकते हैं और अगर बाद में आपका बिजनेस बड़ा हो तो आप अपने साथ और महिला को जोड़ सकते हैं। आपको अपने प्रोडक्ट के लिए एक स्टोर की भी जरूरत पड़ेगी। इस्के लिए आप अपने घर के किसी रूम को स्टोर रूम बना सकते हैं। बाद में, जब आपका बिजनेस बड़ा हो तो आप किराए पर बड़ी जगह लेकर फैक्ट्री वहां शिफ्ट कर सकते हैं।

 

#4 अचार के बिजनेस के लिए कैसे करें रजिस्ट्रेशन?

अचार का उद्योग एक घरेलु उद्योग है जिसे हम लघु उद्योग भी कहते हैं। याद आपका बिजनेस छोटे लेवल पर है तो आपको किसी लाइसेंस की जरूरत नहीं पड़ेगी, सिर्फ फूड लाइसेंस (FSSAI) के जिसे आप बड़ी ही आसानी से ऑनलाइन ही बना सकते हैं.

FSSAILicense के लिए यहाँ क्लिक करें

और याद आपके अपने अचार को ब्रांड या ट्रेडमार्क के साथ बेचना चाहते हैं तो आपको बिजनेस ट्रेड लाइसेंस, और साथ ही खुद को उद्योग आधार या MSME में खुद पंजीकृत करना होगा। उद्योग आधार में पंजीकरण होने से आपको फायदे भी होते हैं। जैसे की सरकार की तरफ से कोई योजना आती है तो आपको उसका लाभ मिलता है और साथ ही लोन भी जल्दी स्वीकृत होता है।

UdyogAadhaar में पंजीकरण के लिए यहां क्लिक करें

 

#5 अचार के बिजनेस के लिए आवश्यक मशीनरी?

अगर आप छोटे लेवल पर बिजनेस कर रहे हैं तो आपको किसी मशीनरी की जरूरत नहीं होगी, पर आपका बिजनेस बड़ा है तो आपको कुछ भारी मशीनरी की जरूरत होगी और जिस्का इंस्टालेशन चार्ज भी ज्यादा होगा। अगर आपका बिजनेस अभी छोटा है तो मुझे आपको यही सलाह दूंगा की आप मशीन ना ले और अगर आप बिजनेस बड़ा करने की सोच रहे हैं तो फिर आपको मशीनरी की जरूरत होगी। नीचे कुछ मशीनरी के बारे में बताया गया है आप अपनी जरूरत के हिसाब से उसमें खरीद कर सकते हैं।

कच्चे फलों को धोने वाली मशीन

फलों को काटने वाली मशीन

ड्रायर मशीन

सीलिंग एंड पैकेजिंग मशीन

स्टेलनेस स्टील मार्किंग टेबल

वजन एवं मात्रा के अनुसार पैक करने के लिए बॉक्स


जूस का Business Idea



#6 अचार के बिजनेस के लिए कच्चा माल

किसी भी अचार के सबसे जरूरी है उसका कच्चा माल। अचार के लिए भी आपको बहुत कच्चा माल चाहिए जिसे आप बाजार से थोक मूल्य पर खरीद कर सकते हैं।

अचार के लिए कच्चा माल

अचार बनाने के लिए सब्जियां एवं फल

मिर्चा

जीरा

खड़े मसाले

भुने हुए मसाले

स्वाद के अनुसार काला नमक या सफेद नमक

सरसों का तेल

सामग्री को मिलाने के लिए बड़े बर्तन

 

#7 अचार के बिजनेस के लिए आवश्यक कर्मचारी

अचार का बिजनेस अगर छोटे लेवल का है तो आपके घर के लोगो की ही मदद ले सकते हैं। लकिन बिजनेस बड़े लेवल का है तो आपको अपने बिजनेस के लिए वर्कर्स की जरूरत होगी। शुरवत में आप केवल कुछ महिलाओ के साथ भी शुरू कर सकते हैं और सार काम खुद मैनेज कर सकते हैं, बाद में जब बिजनेस बड़ा हो तो आप और स्टाफ रख सकते हैं।

आप अपने व्यवसाय में ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं का चयन करते हैं, तो यह आपके लिए काफी अच्छा होगा। आप महिलाओं को कम एवं उचित दामों में अचार बनाने के लिए चयनित कर सकते हैं। महिलाओं को अचार बनाने का तरीका काफी अच्छे से पता होता है, अतः महिलाएं आपके व्यापार में काफी बढ़ोतरी भी करा सकती हैं।

 

online पैसे कैसे कमाए ?,घर बैठे पैसे कैसे कमाए?



#8 अचार की पैकेजिंग कैसे करें?

किसी भी उत्पाद की सफलता के पीछे उसकी पैकिंग का बहुत बड़ा हाथ होता है। इस लिए आप अचार को अच्छे से पैकिंग करें। जितनी अच्छी आपकी पैकिंग होगी उतनी ही अच्छी आपको उत्पाद की कीमत मिलेगी।

इसलिए पैकिंग का खास ध्यान दें। इस के लिए आप महिलाओ की मदद ले सकते हैं।

 

#9 अचार को कैसे प्रमोट करें?

अगर बिजनेस अभी छोटे लेवल का है तो आपको ज्यादा मार्केटिंग करनी होगी ताकी आपकी सेल बढ़ाने के लिए। इस के लिए आपको शुरू में आस पढ़ने वालों को मुफ्त नमूना देना होगा और लगे की उन्हे आपका उत्पाद पसंद आ रहा है तो आप बाजार का रुख करें। हर जग होलसेल मार्केट जरूर होती है आप अपने सिटी की होलसेल मार्केट में सैंपल दिखिए अगर आपको रिस्पॉन्स आया तो आपके ऑर्डर भी बढ़ेंगे।

बाद में आप मार्केटिंग के लिए विज्ञापन का इस्तेमाल कर सकते हैं।

 

#10 आचार के बिजनेस में कितनी आएगी लागत?

छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा पैसे की जरूरत नहीं होगी। आप 10000-20000 लगाकर भी घर से ही इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। लकिन, अगर आप बड़े लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आपको मशीनरी की जरुरत भी मिलेगी जिसे शुरू करने की कीमत 200000-250000 रुपये तक आ सकती हैं।

 

#11 अचार के बिजनेस में होने वाला मुनाफा

अचार के बिजनेस में आपको 40-50% तक का मार्जिन मिल सकता है। उदाहरण के लिए, अगर आप 10000 रुपये से शुरू करते हैं तो आपको 4000-5000 रुपये तक का लाभ होगा।

 

#12 अचार का बिजनेस करने का तरीका

अचार का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको अपने आसपास की दुकानों एवं आसपास के बाजारों में जाना होगा और ऐसे दुकानदारों से संपर्क करना होगा, जो कि अचार को बेचते हो। आप ऐसे दुकानदारों से संपर्क करके अपने प्रोडक्ट को बड़ी ही आसानी से हल कर सकते हैं। यदि आप का प्रोडक्ट अच्छा होता है और ग्राहकों को पसंद आता है, तो आपका बिजनेस और भी ज्यादा बड़ा हो सकता है

आप ऑनलाइन भी अपने अचार को बेच कर सकते हैं। आज ऑनलाइन सेल करने के काफी सारे प्लेटफॉर्म हैं जैसे फ्लिपकार्ट, अमेजन आदि आपको ऑनलाइन प्रॉफिट भी ज्यादा मिलता है।

 

#13 निष्कर्ष

हम उम्मीद करते हैं कि आप सभी लोगों को हमारे द्वारा लिखा गया यह महत्वपूर्ण लेख “अचार बनाने का व्यापार कैसे शुरू करें? (Achar ka Business Kaise Kare)” अवश्य ही पसंद आया होगा, यदि हां! तो कृपया आप हमारे द्वारा लिखे गए इस महत्वपूर्ण लेख को अवश्य शेयर करें। यदि आपके मन में इस बिजनेस आइडिया को लेकर किसी भी प्रकार का कोई सवाल है, तो कमेंट बॉक्स में कमेंट करके जरूर बतायें अवश्य बताएं।


Read more : 5000 से 10000 में कोनसा बिज़नेस करे ?

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ