चाय का Business Kaise shuru kare?,चाय की दुकान का नाम क्या रखें

Hello दोस्तो, आज हम बात करने वाले हैं ऐसे बिजनेस idea के बारे में जिसे आप केवल 10000 रुपये से शुरू कर सकते हैं और न केवल आप शूरू कर सकते हैं बल्कि आप अच्छी खासी इनकम भी कर सकते हैं। आगे बढ़ने से पहले पता होना चाहिए की कोई भी बिजनेस छोटा या बड़ा नहीं होता, हर बिजनेस कभी ना कभी छोटे से ही शुरू होता है।

 

दोस्तो आज जो बिजनेस ideas में आपके लिए लेकर आया हूं वो आप बहुत ही कम इनवेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं। ये आर्टिकल पढ़ कर आपको लगेगा कि ये हमने पहले क्यों नहीं पढ़ा? तो क्या तैयार है आप ? चलिये शुरू करते हैं।

  




10000 रुपये मे शूरू होने वाले Business idea in Hindi

 

1. चाय का व्यवसाय

आज हम जिस बिजनेस के बारे में बात करने वाले हैं वो है चाय का बिजनेस। जी हां दोस्तों, सुनने में आपको थोड़ा अजीब लगेगा पर याकिन मनिये आप छोटा सा चाय का ठेला लगाकर भी 35000-40000 रुपये महिना या फिर 1 लाख रुपये माहिना भी कमाई कर सकते हैं। दोस्तों चाय को इंडिया का एनर्जी ड्रिंक भी कहा जाता है। चाय को भारत के लगभग हर घर में पिया जाता है। आज के टाइम में ऐसे बहुत से स्टार्टअप हैं जो चाय की वजह से हैं और पढ़ें फ़ास्ट फ़ूड बिज़नेस कैसे शुरू करें 

 

उनमें से कुछ के नाम हैं:

 

1. Chaayos

2. Chai Thela

3. Chai Point

4. Chai Calling

5. MBA Chai Wala

 

एमबीए चाय वाला के बारे में आज कौन नहीं जानता। एक 22 साल का नौजवान ने एमबीए में प्रवेश लेने की बजाए खुद का चाय का ठेला शुरू किया और आज वो किसी के पहचान का मोहताज नहीं और ऐसे ना जाने कितने चाय के स्टार्टअप आज इंडिया में सफलतापूर्वक चल रहे हैं और महिने के लाखो रुपये कमा रहे हैं। तो आप भी अपने बजट के अनुसार अपना चाय का स्टाल शुरू कर सकते हैं। शुरू में आपको सिर्फ बुनियादी जरूरतें पर ध्यान देना है जैसा के गैस बर्नर, गैस सिलेंडर, चाय की केतली, चाय के कप आप डिस्पोजल कप भी ले सकते हैं। बिजनेस शुरू करने से पहले आपको कुछ बातों का ध्यान देना होगा जैसा कि

 

(i) जगह का चयन

सबसे ज्यादा जरूरी है आपकी लोकेशन। आपकी चाय की स्टॉल भीड़भाड़ वाली जगह में होनी चाहिए जैसे किसी मुख्य बाजार, बस स्टैंड के पास, रेलवे स्टेशन के पास, स्कूल या कॉलेज के पास। साथ में आप कुछ स्नैक्स और बिस्कुट रखेंगे तो और भी अच्छा होगा।

 

(ii) चाय के लिए कच्चा माल

चाय के लिए ज्यादा कच्चा माल की जरूरत नहीं होती। चाय के लिए चीनी, चाय पत्ती, दूध, चाय मसाला आदि की जरूरत होती है। चाय आप अपनी पसंद के अनुसार बना सकते हैं। फ्लेवर के लिए आप इलायची, अदरक या और भी जो मसाला आपको पसंद हो आप उनका इस्तमाल कर सकते हैं।

 

(iii) चाय के लिए बजट

चाय के लिए आपको ज्यादा बजट की जरूरत नहीं है। शुरू में आप 50 कप चाय के कच्चे माल के साथ शुरू कर सकते हैं। जिस की कीमत लगभग 200-250 रु. होती है।

 

फायदा

चाय के एक कप चाय की लागत लगभग 3-4 रुपये आती है। जिसमे आपका गैस सिलेंडर का भी लागत जुड़ा होता है। मार्केट में चाय के एक कप की कीमत 10 रुपये है। आपको एक कप में 5-6 रुपये की बचत होती है। अगर आप शूरु में दिन में 100 कप चाय भी बेचते हैं तो आपको 100*6= 600 रु. रोज़ाना की बचत हो सकती है और मासिक का 600*30=18000 रु.

 

तो देखा आपने एक छोटे से चाय के बिजनेस में कितना ज्यादा होता है।अगर आप भी सोच रहे हैं तो कोई बिजनेस करने का और वो भी कम बजट में शर्म छोडिये जनाब और चाय बेचिए।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य सिर्फ आपको जानकारी देना है, बिजनेस की सफलता आपकी लगन और हुनर ​​पर निर्भर करता है। आप कोई भी बिजनेस शुरू करें उससे पहले अपने आस पास की मार्केट को जरूर जान ले की वहां हमारे उत्पाद की कितनी मांग है। जिसे आप बेचना चाहते हैं।

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ