आज
के समय में सब अपनी
सेहत का ध्यान
रखना चाहते हैं। अच्छा
खाना पीना चाहते
हैं। ऐसे में आप जूस
की दूकान खोल
कर अच्छा खासा
बिज़नेस कर सकते हैं। आइये
जानते हैं कैसे
शुरू करें फलों
के जूस का बिज़नेस?
जूस की दुकान कैसे खोलें 2022,जूस का बिज़नेस कैसे शुरू करें? [How to start Fruits Juice Shop Business Plan in Hindi 2022][How to start Juice Business in India in Hindi]
फलों के जूस की दुकान कैसे खोलें 2022 [How to start Fruits Juice Shop Business Plan in Hindi 2022] |
जूस शॉप बिज़नेस की शुरुआत कैसे करे 2022 ? जूस का बिजनेस कैसे शुरू करें 2022 ? [How to start Fruits Juice Business in India in Hindi]
जूस का बिजनेस शुरू करने के लिए आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। आप छोटी सी स्टाल लगाकर भी इससे शुरू कर सकते हैं। जूस आप मौसम के आने वाले फ्रूट्स का निकल सकता है। जिसमे मुखय संतरा, अनार, आम, अनानास, कीनू, अंगूर आदि शामिल हैं। आप जितने हेल्दी जूस पिलाएंगे उतना ही आपके ग्राहक आएंगे।
जूस की दुकान कैसे शुरू करें 2022 [How to Open Fruits Juice Business]
जूस बिजनेस के लिए कच्चा माल [Raw Material For Juice Business]
बिजनेस शुरू करने के लिए आप एक किसी भी अच्छे ब्रांड का जूसर ले सकते हैं। उदाहरण के लिए: सुजाता, फिलिप्स। मैं आपको व्यक्तिगत रूप से सुजाता ब्रांड का मिक्सर जूसर सुझाता हूं। उसके बाद आपको जूसर के लिए बिजली की जरूरत होगी। बाजार में जब आप स्टाल लगाएंगे तो किसी की दुकान के सामने जाकर उनसे रोजाना का कुछ किराया पर बिजली का इस्तेमाल कर सकते हैं। बाजार में ज्यादातर लोग ऐसे ही करते हैं। उसके बाद आपको जूस देने के लिए ग्लास, चलनी, काला नमक या और भी जो मसाला आप इस्तेमाल करते हैं उसकी जरुरत होगी। और सबसे जरुरी फल आप जिस भी फल का जूस पिलाना चाहते हैं वो खरीदे। वैसा हर डिस्ट्रिक्ट में एक फ्रूट एंड वेजिटेबल्स की होलसेल मार्केट होती है अगर आप वहा से फ्रूट्स खड़ींगे तो आपको बहुत सस्ते रेट पर मिल जाएगा।
ये
भी पढ़ें: फ़ास्ट
फ़ूड का काम कैसे शुरू
करें?
व्यापार के लिए बाजार चयन [Selection of Market for Business]
जूस का बिजनेस पूरी तरह से आपकी मार्केट पर निर्भर करता है। अगर आपकी जूस की स्टॉल मार्केट में है तो आपको सफलता होने से कोई नहीं रोक सकता। आप जूस की स्टाल को हॉस्पिटल के बहार भी लग सकता है। क्यों की हॉस्पिटल में मरिज कुछ खाए या ना खाए लकिन पीने के लिए जूस तो चाईहिये जो की डॉक्टर्स भी सलाह देते हैं।
बिजनेस के लिए बजट [Budget for Business]
जूस के बिजनेस के लिए आपको ज्यादा रुपये नहीं लगाने होते हैं। ये बिजनेस आप केवल 10000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। अगर आप कोई दुकान किराय पर लेटे हैं तो उसका किराया अलग से होगा। मेरी सलाह यही है की अगर आप किराया वहन नहीं कर सकते तो आप ठेला बनवाए या आप किराए पर भी ले सकते हैं। आपको बिजनेस शुरू करने के लिए नीचे दिए गए आइटम्स की जरूरत होगी:
1. ठेला - 20-30/दिन का किराया
2. जूसर-4000-4500 रुपये
3. बार्टन-1000 रुपये
4. बिजली -100 रुपये/दैनिक
5. फल-1000-2000 आपकी आवश्यकता के अनुसार
ये
भी पढ़ें: घर
बैठे शुरू करें
अगरबत्ती का बिज़नेस,
जानें क्या है पूरा प्रोसेस
फायदा [Profit]
जूस का बिज़नेस कफी फ़ायदेमंद बिज़नेस होता है। साथ ही इस बिजनेस के सक्सेस होना संभावना भी काफी होता है। आपको अपना बिजनेस
40-50% तक मार्जिन होता है। साथ ही मार्जिन आप पर निर्भर करता है आपके कितने गिलास जूस के बिकते हैं। उदाहरण के लिए, अगर आप जूस
30 रुपये/ग्लास बेचे हो तो आपको लगभग
10 रुपये की बचत होती है।
ध्यान दें कि [Please Note]
हमारा उद्देश्य आप लोगो को बिजनेस आइडिया देना है। इसकी सफलता पूरी तरह आप पर निर्भार करती है। आप जो भी बिजनेस शुरू करें तो आस पास के मार्केट रिसर्च के बाद ही एक्शन ले। अगर आप सोच समझ कर बिजनेस शुरू करते हैं तो आपको सफल होने से कोई नहीं रोक सकता। सोचिए मत उठिए और शुरू कीजिए अपना बिजनेस।
0 टिप्पणियाँ