अगरबत्ती का व्यापार शुरू कैसे करें 2022 [ How to start Agarbatti manufacturing business in hindi ]

अगरबत्ती का व्यापार शुरू कैसे करें 2022 [How to start Agarbatti manufacturing business in hindi]

 


अगरबत्ती का व्यापार शुरू कैसे करें 2022| How to start Agarbatti manufacturing business in hindi


अगरबत्ती का बिजनेस कैसे शुरू करें 2022 [How to start Agarbatti Business]

 

प्राचीन काल से ही हमारे देश में अगरबत्ती का उपयोग सामाजिक और धार्मिक कार्यों में होता रहा है। अगरबत्ती का उपयोग हम सब लोग अपने घर में और मंदिरो में करते हैं। ये तो हम सब जानते हैं की अगरबत्ती का महत्त्व हमारे धार्मिक कार्यों में कितना होता है।अगरबत्ती का इस्तेमाल हमारे देश में हमेशा से होता रहा है। अगरबत्ती न सिरफ भारत में वास्तव में श्रीलंका, पाकिस्तान और एशिया के देशो में भी इस्तेमाल होती है। अगरबत्ती बिजनेस को आप छोटे या फिर बड़े लेवल पर भी शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती सुगंध फेलाने के साथ साथ कीटनाशक और एंटीसेप्टिक गुनो से बहरपुर होती है।

त्योहारों के सीजन मे तो अगरबत्ती की डिमांड कई गुना बढ़ जाती है। इसलिए अगर आप कम बजट वाले बिजनेस की तलाश मे है तो अगरबत्ती बनने का बिजनेस आपके लिए बेहतर साबित हो सकता है।

 

 

अगरबत्ती का व्यापार शुरू कैसे करें 2022 [How to start Agarbatti manufacturing business in hindi]

 

अगरबत्ती का बिजनेस आप बहुत ही कम निवेश से शुरू कर सकते हैं। अगरबत्ती के बिजनेस शुरू करने से पहले आप अपने आस पास के बाजार को समझिए। आप पहले ही लागत का निर्धारण कर ले। सबसे पहले लागत का निर्धारण कर लें। इसके बाद योजनाओं की सूची तैयार कर लें, जो आपके बजट के अनुसार हो। सम्भावित बाजार के बारे में पता कर लें, ताकि आप व्यवसाय में आने वाली बाधाओं के बारे में पहले से योजना बना सकें। व्यवसाय के लिए सामग्री की खरीद, उसकी पैकिजिंग सभी चीजों को कैसे करना है। इस काम की योजना पहले से तैयार कर लें।

 

अगरबत्ती के लिए कच्चा माल कहां से लें [Where to get raw material for incense sticks]


अगरबत्ती के लिए कच्चे माल लेने के लिए सबसे अच्छा बाजार आपको देश भर में मिल जाएगा। आप इंडियामार्ट की वेबसाइट indiamart.com में जाकर अपनी जरूरत के हिसाब से बेहतरीन डीलर अपने पास के क्षेत्र में खोज कर सकते हैं।

 

 

अगरबत्ती व्यवसाय शुरू करने के लिए स्थान [Location to start a business of Agarbatti manufacturing]
 

अगर आपका बिजनेस अभी छोटे लेवल का है तो आप बिजनेस अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं। इस के लिए आपको ज्यादा पैसा की जरूरत नहीं होगी। इसे आपको बहुत फ़ायदे होंगे। एक तो आपको फैक्ट्री के लिए किराया नहीं देना होगा और दूसरा आपके घर के लोग भी आपके बिजनेस में आपकी मदद कर सकते हैं। जिनसे आपका मेन पावर कॉस्ट बचेगा। लेकिन, अगर आप बिजनेस बड़े लेवल पर शुरू करने जा रहे हैं तो आपको 1000 वर्गफुट स्पेस की जरूरत होगी।

 

 

अगरबत्ती बनाने में लगने वाला समय [How much time required to make Agarbatti]

 

अगरबत्ती बनाने में कितना समय लगेगा ये पूरी तरह से आपकी मशीनरी पर निर्भर होता है। अगर आप मैनुअल मशीन से घर पर बनाते हैं तो आपको ज्यादा टाइम लगेगा। लकिन अगर आपके पास ऑटोमैटिक मशीन है तो आप 1 मिनट में 150-200 अगरबत्ती बना सकते हैं।

 

 

 

अगरबत्ती बिजनेस को शुरू करने में लगने वाली कुल लागत [Total cost of starting a Agarbatti manufacturing business]

 

इस बिजनेस को अगर आप छोटे लेवल पर शुरू करना चाहते हैं तो आप एक मैनुअल मशीन जिस्की बाजार में कीमत लगभाग 15000 रुपये है उससे शुरू कर सकते हैं। आप चाहो तो मशीनरी ऑनलाइन इंडियामार्ट से भी खरीद कर सकते हैं। पर, अगर आपको बिजनेस बड़े लेवल पर करना है तो आपको ऑटोमेटिक या सेमी ऑटोमेटिक मशीनरी खरीद करनी पड़ेगी। सेमी ऑटो मेटिक मशीन लगभाग 90000 रुपये और ऑटोमैटिक मशीन 150000 रुपये में आएगी।

 

 

अगरबत्ती को बनाने में लगने वाली कच्ची सामग्री [Raw material for Agarbatti manufacturing business]

 

अगरबत्ती को बनाने में लगने वाली कच्ची सामग्रियां और उसकी मात्रा को नीचे संदर्भित किया गया है जिसे जरुरत के अनुसार आप इसकी मात्रा को घटा या बढ़ा कर अपने व्यवसाय को आगे बढ़ा सकते है:

 

कच्ची सामग्री

मात्रा

चारकोल डस्ट

1 किलोग्राम

जिगात पाउडर

1 किलोग्राम

सफ़ेद चिप्स पाउडर

1 किलोग्राम

चन्दन पाउडर

1 किलोग्राम

बांस स्टिक

1 किलोग्राम

परफ्यूम

1 पीस

डीइपी

1 लीटर 

पेपर बॉक्स

1 दर्जन  

रैपिंग पेपर

1 पैकेट

कुप्पम डस्ट

1 किलोग्राम



ये भी पढ़ेंकैसे शुरू करें अपना फास्ट फूड बिजनेस? 


अगरबत्ती व्यवसाय के लिए रजिस्ट्रेशन [Agarbatti manufacturing business registration]

आज के टाइम में आपको बिजनेस रजिस्ट्रेशन के लिए ज्यादा भटकने की जरूरत नहीं है। अगर आप छोटे लेवल पर बिजनेस शुरू कर रहे हैं तो आप खुद को MSME के तहत पंजीकृत जरूर करें। इसे आपको भी फायदा होगा अगर भविष्य में आपको अपने बिजनेस को बड़ा करने के लिए लोन चाहिए तो बैंक से आपको आसानी से मिल सकता है और साथ ही सरकार की तरफ से आपको कुछ सब्सिडी भी मिल जाएगी।

अब तो MSME के उद्योग आधार में अपना पंजीकरण आप ऑनलाइन भी कर सकते हैं। आप उद्योग आधार की वेबसाइट https://udyamregistration.gov.in/ पर जाकर खुद अपना व्यवसाय पंजीकृत कर सकते हैं।

 

 

अगरबत्ती की पैकिजिंग [Agarbatti Packaging]
 

किसी भी व्यवसाय की सफल उत्पाद की पैकेजिंग पर निर्भर होती है। अगर आपके उत्पाद की पैकिंग अच्छी है और वो देखने लायक है तो आप अपने उत्पाद को बाजार में अच्छे भाव में बेच सकते हैं। इसलिए अगरबत्ती बनाने के बाद सबसे जरूरी है उसकी पैकिंग। पैकिंग तो ऐसी हो की ग्राहक देखते ही पसंद कर ले।

पैकिंग के लिए आप पहले अगरबत्ती को गिनती करके पाउच में डाले और फिर पाउच को बॉक्स में पैक करें। अगर बॉक्स पर आपकी कंपनी का नाम हो तो और भी ज्यादा अच्छा होगा आपकी प्रोडक्ट की मार्केटिंग के लिए।

 

अगरबत्ती की मार्केटिंग [Agarbatti marketing]
 

किसी भी व्यवसाय की सफलता उसकी बिक्री पर निर्भर करती है और उत्पाद की बिक्री उसके मार्केटिंग पर। अगर आप चाहते हैं आपकी अगरबत्ती की बिक्री ज्यादा हो तो आपको अपने उत्पाद की मार्केटिंग भी करनी होगी। आज इस लेख से आप सबके जाना की कैसे आप अपने घर से ही न्यूनतम निवेश में अगरबत्ती का बिजनेस शुरू कर सकते हैं। तो अगर आप भी कम निवेश में कोई बस शुरू करने का सोच रहे हैं तो अगरबत्ती का बिजनेस आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।

 

 

FAQs (अगरबत्ती व्यवसाय से संबंधित अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न)

 

सवाल: क्या अगरबत्ती का बिजनेस हम घर से शुरू कर सकते हैं?

उत्तर: जी हां, बिलकुल आप इस बिजनेस को अपने घर से ही शुरू कर सकते हैं।

 

सवाल: क्या इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हम ज्यादा पैसे की जरूरत है?

उत्तर: जी नहीं, आप बिजनेस को 15000-20000 रुपये में मैनुअल मशीन के साथ भी शुरू कर सकते हैं।

 

Disclaimer

हम किसी भी बिजनेस का विज्ञापन नहीं करते हैं। हम सिर्फ आपके लिए बिजनेस आइडिया लेकर आते हैं, जिन्हे आप अपने आस पास की मार्केट कंडीशन को देख कर शुरू कर सकते हैं। किसी भी बिजनेस को शुरू करने से पहले ये जरूर पता करे की जिस प्रोडक्ट को आप बनाना चाहते हैं उसके आपके आस पास कितनी मांग है। आशा है आपको लेख पसंद आया होगा अगर इस बिजनेस से संबंधित आपके कोई प्रश्न हो तो कमेंट करके जरूर बताएं।


ये भी पढ़ें : Top Business Ideas in India in 2022 in Hindi 

 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ