चावल का फेस पैक कैसे बनाये ?चावल से चेहरे को कैसे साफ करें? चावल के आटे से चेहरा कैसे गोरा करें? चेहरे पर चावल लगाने से क्या होता है? चावल और शहद का फेस पैक I चावल के आटे का फेस पैक बनाना [How to make Face Pack from Rice] [Rice and Honey Face Pack] [Rice and Egg Face Pack] [Rice and Curd Face Pack] [Chawal ke aate se face pack kaise banaye]

 

चावल से चेहरे को कैसे साफ करें? चावल के आटे से चेहरा कैसे गोरा करें? चेहरे पर चावल लगाने से क्या होता है? चावल का फेस पैक कैसे तैयार करें? चावल और शहद का फेस पैक I चावल के आटे का फेस पैक बनाना [How to make Face Pack from Rice] [Rice and Honey Face Pack] [Rice and Egg Face Pack] [Rice and Curd Face Pack] [Chawal ke aate se face pack kaise banaye]

चावल से चेहरे को कैसे साफ करें? चावल के आटे से चेहरा कैसे गोरा करें? चेहरे पर चावल लगाने से क्या होता है? चावल का फेस पैक कैसे तैयार करें? चावल और शहद का फेस पैक I चावल के आटे का फेस पैक बनाना [How to make Face Pack from Rice] [Rice and Honey Face Pack] [Rice and Egg Face Pack] [Rice and Curd Face Pack] [Chawal ke aate se face pack kaise banaye]

 

 

आजकल की दौड़ भाग भरी ज़िंदगी में हर किसी को अपने फेस की फ़िक्र रहती है। ऐसे में आप भी अगर रोज़ाना धुल मिटटी बाहर जाती हैं और अपने फेस का ध्यान नहीं रख पा रही हैं। तो आज हम आपके लिए लेकर आये हैं आपके घर में ही इस्तेमाल होने वाले चावल के आटे से बनने वाले फेस पैक के बारे में। आज हम इस लेख में जानेंगे कि कैसे आप आसानी से अपने घर पर ही चावल के आटे से फेस पैक बना सकते हैं। ये फेस पैक्स आपके चेहरे में निखार भी लाएगा और भी स्किन प्रॉब्लम्स से आपको दूर रखेगा।

 

 

चावल का आटा और अंडा [Rice and Egg Face Pack]


चावल का आटा और अंडा [Rice and Egg Face Pack]



आपकी स्किन के लिए चावल और अंडा दोनों बहुत फायदेमंद हैं। अंडे में नेचुरल प्रोटीन भरपूर मात्रा में होता है। आपकी स्किन ड्राई न हो इसके लिए आप इस फेस पैक में ग्लिसरीन भी मिला सकती हैं। सबसे पहले एक चमच्च चावल के आटे में एक अंडे की सफेदी में 2-3 बूँद ग्लिसरीन मिक्स कीजिये। इसे अच्छी तरह से मिक्स करके इसका एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को आप चेहरे पर 20 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। इसके बाद आप अपने चेहरे को ठन्डे पानी से धो लें। अगर आपकी स्किन ऑयली है तो आप हफ्ते में दो बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं। धीरे धीरे आप देखेंगी कि आपकी स्किन ग्लो करने लगी है।

 

ये भी पढ़े: घर पर फेसिअल करने का उपाय

 

चावल का आटा और केसर [Rice and Saffron Face Pack]


चावल का आटा और केसर [Rice and Saffron Face Pack]


सर्दियों में अक्सर हम लोग धूप में बैठते हैं जिससे चेहरे पर काली परत और डेड स्किन  जाती है। आप चावल और केसर से बने इस फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाकर अपने चेहरे की रंगगत को बढ़ा सकती हैं। सबसे पहले 2 चमच्च चावल के आटे में 1 चमच्च दूध और 3-4 बूँद केसर स्ट्रेंड को मिलाकर मिक्स करलें और इसे 5-10 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें।  फिर इसे अपने चेहरे पर लगाकर 15-20 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें आपको अच्छा रिजल्ट मिलेगा। बेहतर रिजल्ट के लिए आप हफ्ते  3-4 बार इसे अपने चेहरे पर लगाएं।

 

 

चावल का आटा और हल्दी [Rice and Turmeric Face Pack]


चावल का आटा और हल्दी [Rice and Turmeric Face Pack]


अगर आपकी स्किन भी डल और ड्राई रहती है तो आप इस फेस पैक को एक बार जरूर इस्तेमाल करें। ये फेस पैक आपकी स्किन को हाइड्रेट भी करता है और आपकी स्किन में नमी भी बानी रहती है। सबसे पहले एक चमच्च चावल के आटे में एक चमच्च फ्रेश क्रीम और एक चमच्च हल्दी पाउडर मिक्स कर लीजिये। इन सभी को अच्छे से मिक्स करके पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर लगाने के बाद आप 15 मिनट के लिए छोड़ दीजिये। बाद में आप ठन्डे पानी से धो लीजिये। आपको दमकता हुआ चेहरा मिलेगा।

 

ये भी पढ़े: सर्दी में कौन सी कोल्ड क्रीम लगाएं?


चावल और कच्चा दूध [Rice and Raw Milk Face Pack]


चावल और कच्चा दूध [Rice and Raw Milk Face Pack]


दूध हमारी स्किन के लिए बहुत लाभदायक होता है। चावल और दूध से बने इस फेस पैक से आपको जबरदस्त फायदा होता है। सबसे पहले चार चम्मच चावल लेकर उन्हें 3-4 घंटे के लिए भिगो दें फिर उसमे 4-5 चमच्च दूध डालकर उसका एक पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को अच्छे से पूरे चेहरे पर लगाएं और एक घंटे के बाद चेहरे को हलके हाथों से मलते हुए धो लें। इस फेस पैक को आप हफ्ते में 3 दिन लगाएं।

 

 

चावल का आटा, शहद और नींबू [Rice, Honey and Lemon Face Pack]


चावल का आटा, शहद और नींबू [Rice, Honey and Lemon Face Pack]


आपकी डेड स्किन को भी चावल का आता दूर करता है। इसके लिए आप सबसे पहले 4 चमच्च चावल के आटे को भिगोकर पीस लें फिर उसमे थोड़ा सा शहद और निम्बू मिला लें। इस पेस्ट को आप चेहरे पर लगाकर एक घंटे बाद ठन्डे पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपकी डेड स्किन निकल जाएगी और आपकी त्वचा में निखार आ जायेगा।

 

चावल का आटा और दही [Rice and Curd Face Pack]


चावल का आटा और दही [Rice and Curd Face Pack]



चावल में अमीनो ऐसिड और विटामिन होते हैं जो त्वचा के लिए वाइटनिंग का काम करते हैं और उसे गंदगी से भी बचाते इसके लिए आप चावल पीसकर उसमें शहद और तीन चम्मच दही मिलाकर अच्छी तरह मिला लें और फिर चेहरे पर लगाएं। आधा घंटा चेहरे को ऐसे ही छोड़ दें और फिर हल्के हाथों से मसाज करें। पांच मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें।

 

Disclaimer

किसी भी तरह का फेस पैक का चनाव आप अपनी स्किन के अनुसार ही करें। आपको हमारी यह पोस्ट कैसी लगी इसके बारे में कमेंट करके जरूर बताएं।

 

ये भी पढ़े: ब्यूटी पार्लर अब आपके घर में


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ