अमीर बनने का आसान तरीका 2022 हिंदी में Easy way to get rich in hindi, अमीर बनने के लिए यहां करना होता है निवेश, बेहतरीन रिटर्न के साथ टैक्स में मिलती है छूट!
दोस्तो! आज हम बात करने जा रहे हैं कुछ
ऐसी योजनाओं के बारे में जिससे आप बन सकते हैं करोड़पति।
आज हम बात करेंगे Top 7 Investment
Plans in India in 2022 के बारे में जिन्की वजह से आप करोड़पति बन सकते हैं और
साथ ही आपको टैक्स बेनिफिट भी मिलेगा।
अमीर कैसे बनें in 2022: आप भी बनना चाहते हैं करोड़पति, अमीर बनने के 7 Smart तरीके |
अगर आप भी अपनी मेहनत की कमाई को निवेश
कर बेहतर रिटर्न पाने के लिए प्लानिंग कर रहे हैं तो ये खबर आप ही के लिए है। आज हम
आपको Top 7 Investment Plans in India in 2022 तरीके बताएंगे जहां आप लॉन्ग
या शॉर्ट टर्म के लिए इनवेस्ट कर सकते हैं।
अगर आप भी अपनी मेहनत की कमाई को सही
जगह निवेश करना के बारे में सोच रहे हैं तो आप बिलकुल सही जगह हैं। आज हम आपको बताएंगे
Top 5 + Investment Plans in India in 2022.
#1 म्यूचुअल फंड में निवेश (Investment in Mutual
Funds)
आज का युवा बहुत जल्दी से पैसे कमाना
चाहता है। पर पैसे कमाने के लिए मेहनत के साथ साथ समय भी लगता है। लकिन आज हम बात कर
रहे हैं SBI Mutual Funds के बारे में। एसबीआई म्यूचुअल फंड कंपनी देश की सबसे
बड़ी म्यूचुअल फंड कंपनी है जिसके पास 100 से भी ज्यादा म्यूचुअल फंड योजनाएं
हैं। आप अपनी जरूरत के हिसाब से शॉर्ट टर्म या लॉन्ग टर्म जैसा भी आप निवेश
करना चाहते हैं। उसके अनुसार म्यूचुअल फंड में निवेश कर सकते हैं और अच्छा खासा रिटर्न
ले सकते हैं। इन दिनों लोग बड़ी तादाद में
म्यूचुअल फंड (Mutual Fund) में एंट्री कर रहे हैं। इसके जरिए आप सिर्फ शेयर बाजार
में ही नहीं, बल्कि डेट, गोल्ड और कमोडिटी में भी पैसे लगा सकते हैं।
#2 Gold में भी करें इन्वेस्टमेंट (Investment in
Gold)
सोना में निवेश करना हमारे देश की पुरानी
रीत है। लोग आज भी निवेश के लिए सोना खरीद करते हैं। आज भी लोगो का ये बहरोसेमंद विकल्प
है। सोने में निवेश करने वाले पेपर गोल्ड, गोल्ड ETF, सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड, गोल्ड
म्यूचुअल फंड और डिजिटल गोल्ड को बेहतर विकल्प के तौर पर चुन रहे हैं। इन माध्यमों
से सोने में निवेश करने पर सोने को खरीदना और बेचना आसान होता है। वहीं आपको सोने की
सुरक्षा की भी चिंता नहीं होती है। आपको निवेश पर बेहतर रिटर्न भी मिलता है।
ये भी पढ़ें : मुथूट गोल्ड लोन कैसेमिलता है?
#3 पोस्ट आफिस MIS (POMIS)
पोस्ट आफिस मंथली इनकम स्कीम
(POMIS) आम आदमी के लिए निवेश का बेहतर विकल्प है. इससे मंथली कमाई का मौका मिलता है.
साथ ही रिटर्न की गारंटी होती है, और तय ब्याज के हिसाब से आपका पैसा बढ़ता है। जानकारी
के मुताबिक इन दिनों डाकघर एमआईएस का ब्याज दर 6.6% प्रति वर्ष है। अगर आप इस
योजना में निवेश करना चाहते हैं तो 1500 से 4.5 लाख रुपये तक निवेश कर सकते
हैं. वहीं अगर आप ज्वॉइंट अकाउंट के तहत निवेश की योजना बना रहे हैं तो इसकी लिमिट
9 लाख रुपये है।
#4 नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS)
नेशनल पेंशन सिस्टम (NPS) को पेंशन फंड
रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) मैनेज करती है. यह रिटायरमेंट प्लानिंग के
लिए बेहतर विकल्प है, जिसमें निवेश के जरिए आप अपनी मंथली पेंशन का इंतजाम कर सकते
हैं. इसके साथ ही एकमुश्त फंड भी मिलता है. यहां आपके निवेश को एफडी, इक्विटी, कॉरपोरेट
बांड, गवर्नमेंट फंड और लिक्विड फंड में लगाया जाता है. इसमें किए गए निवेश
से इनकम टैक्स के सेक्शन 80सी के तहत टैक्स छूट का लाभ भी ले सकते हैं.
#5 पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF)
पीपीएफ लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट प्लान
है। ये 15 साल के लिए खोला जाता है। आप अपने नजदीकी पोस्ट ऑफिस या बैंक में
जाकर PPF अकाउंट खुलवा सकते हैं। भारत में इसे इन्वेस्टमेंट का सबसे लोकप्रिय साधन
माना जाता है। यह अकाउंट 500 रुपये से खोला जा सकता है और इसमें एक फाइनेंशियल
ईयर में अधिकतम 1.5 लाख रुपये जमा किया जा सकता है। इसे आगे भी 5-5 साल के
लिए बढ़ाया जा सकता है। PPF अकाउंट पर अभी 7.9 फीसदी सालाना के हिसाब से
ब्याज मिल रहा है। खास बात है कि PPF 100 परसेंट डेट इंस्ट्रमेंट है, यानी इसका पूरा
पैसा बॉन्ड्स वगैरह में लगता है। इसलिए ये पूरी तरह से सेफ है।
#6 फिक्सड डिपॉजिट (FD)
भारत में काफ़ी साल से निवेश के एफडी
को पसंद किया जाता है। टाइम के अनुसार इसकी इंटरेस्ट रेट्स में डिफरेंस आया है। आप
एफडी खाता 7 दिन से लेकर 10 साल तक का खुलवा सकते हैं। हलांकी की ब्याज दरें
समय अवधि के अनुसार अलग-अलग होंगी। इसमें एक तय ब्याज पर आपका पैसा जमा हो जाता है।
इसे लो रिस्क इन्वेस्टमेंट कटेगिरी में रखा गया है, जहां रिस्क बेहद कम होता है। ज्यादातर
बैंक 5 साल की एफडी पर 6-8 प्रतिशत के बीच ब्याज दे रहे हैं। इतना ही नहीं,
PPF खाते में पैसा कब जमा करना है इसकी कोई तय तारीख नहीं है। आप मासिक, तिमाही, छमाही
और सालाना तौर पर PPF में पैसा जमा कर सकते हैं।
#7 शेयरों में करें इन्वेस्ट (Investment in
Shares)
आज जिसको देखो वो शेयर बाजार
की बातें कर रहा है और करे भी क्यों ना आज कल शेयर बाजार में निवेश करना भी तो कितना
आसान हो गया है। भारत में भी ट्रेडिंग के लिए बहुत सारी एप्लीकेशन आ गई हैं।
जिन्की मदद से आप घर बेथे आसान से डीमैट अकाउंट ओपन करके ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।
शेयर बाजार इन दिनों गुलजार हैं। अगर
आप भी स्टॉक मार्केट में निवेश करना चाहते हैं तो यह आपके लिए एंट्री का अच्छा मौका
हैं। हालांकि शेयरों में सीधे निवेश करना आसान नहीं हैं। सिर्फ ऑनलाइन निवेशक
खुद ट्रेडिंग कर सकते हैं। जबकि, ऑफलाइन में ब्रोकर की सेवाएं लेनी पड़ेंगी। डिस्काउंट
ब्रोकर आपके आदेशानुसार सिर्फ शेयरों की खरीद-फरोख्त करते हैं। इसमें रिटर्न की कोई
गारंटी भी नहीं हैं। सही शेयरों का चुनाव मुश्किल काम हैं। इसके साथ ही शेयर की
सही समय पर खरीदारी और सटीक वक्त पर निकलना महत्वपूर्ण हैं।
ये भी पढ़ें : शेयर मार्केट में पैसा कैसे लगाएं?
0 टिप्पणियाँ