5 Best Trading App in India 2022-भारत में 5 सर्वश्रेष्ठ ट्रेडिंग ऐप,ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे करे

 


Top Best Mobile Trading App in India

क्या आप भी अपने मोबाइल से पैसा कमाने वाले ऐप और शेयर बाजार से पैसा कमाने वाले ऐप की खोज कर रहे हैं? आप बिलकुल सही जगह पर हैं।

आज हम आपके लिए लेकर आए हैं 5 बेस्ट शेयर मार्केट ट्रेडिंग ऐप जिन्की मदद से आप घर बैठकर ट्रेडिंग करके पैसे कमा सकते हैं।

 

शेयर मार्केट में पैसा लगाने वालों के लिए ट्रेडिंग ऐप बहुत जरूरी है। तो आयें जाने भारत में चलने वाले ट्रेडिंग ऐप के बारे में विस्तार से।

 

सबसे पहले आपको यह पता होना चाहिए की ट्रेडिंग ऐप क्या है?

 

ट्रेडिंग ऐप क्या है-What is Trading App

जब इंटरनेट का जमाना नहीं था तो निवेशकों को निवेश करने के लिए शेयर बाजार के दलालों के पास जाना पड़ता था। पर जब से इंटरनेट आ गया है और सब काम डिजिटल होने लगा है तो अब शेयर बाजार में भी निवेश करने के लिए नई एप्लीकेशन आ गई है। इन्हे ही ट्रेडिंग एप्स के नाम से जाना जाता है।

ट्रेडिंग आप की मदद से आसान से शेयर बाजार में लेने दें किया जा सकता है। ट्रेडिंग ऐप से आप ना सिरफ शेयर मार्केट बाल्की म्यूचुअल फंड्स में भी निवेश कर स्केट ही।

 

Best Trading App in India के फ़ायदे

 

निवेश को ट्रेडिंग ऐप से काफ़ी फायदे होते हैं

1. ट्रेडिंग ऐप से आप अपने मोबाइल से कहीं पर भी बेथ कर निवेश कर स्केट ही।

2. आप अगर बिगिनर ही से आप केवल डीमैट अकाउंट ओपन करके ट्रेडिंग तलाश सकते हैं।

3. आप जब चाहते हैं शेयर की कीमतें ऊपर-नीचे चेक कर सकते हैं।

4. ऐप से आसान से शेयर खरिद और बेच सकते हैं।

5. बहुत साड़ी ऐप में आपको ब्रोकरेज की फीस भी नहीं लगती है।

6. बहुत से ट्रेडिंग ऐप फ्री मी डीमैट अकाउंट ओपन कर देते हैं।

7. ट्रेडिंग ऐप से शेयर, म्यूचुअल फंड, आईपीओ में भी निवेश आसान हो जाता है।

 

ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे करे-How to Trade online

 



भारत के सबसे अच्छे ट्रेडिंग आप-Best Stocks Trading App in India

 

1. Upstocks App

2. Groww App

3. Angel One App

4. Zerodha App

5. 5 Paisa App

 

#1. Upstocks App

Upstocks इंडिया में बहुत तेजी से Growth करने वाला ऐप है। इसकी मदद से आप आसन से निवेश कर सकते हैं। न्यू इनवेस्टर्स के लिए भी बहुत अच्छा प्लेटफॉर्म है ये निवेश के लिए।

Upstocks में Trading के लिए आपको Demat Account खुलवाना पड़ता है जिसके बाद ही आप Upstocks App में Trading कर सकते हैं।

 

#2 Groww Invesment App

Groww App भी एक Trading App है जिसकी मदद से आप Mutual Fund और Stocks दोनों में ही निवेश कर सकते हैं. Groww App में भी Trading करने के लिए पहले आपको एक Demat Account खोलना पड़ता है फिर आप आसानी से Groww App में Trading कर सकते हैं.

Groww App की मदद से आप स्टॉक, म्यूच्यूअल फण्ड, SIP, Lump Sum और गोल्ड जैसी जगहों पर ऑनलाइन अपने फ़ोन से ही Invest कर सकते हैं.  इस App का इंटरफ़ेस बेहद सरल है इसलिए किसी भी यूजर को इसे समझने में परेशानी का सामना नहीं करना पड़ता है. Groww App का उपयोग Android और IOS यूजर बड़े आराम से कर सकते हैं.

Groww App पर आपको अकाउंट खुलवाने और अकाउंट को Maintain रखने का कोई भी पैसा नहीं देना पड़ता है. मतलब निशुल्क (Free) में आप अपना अकाउंट खोल सकते हैं. और पढ़ें शेयर मार्किट है पैसे का समुन्दर 

 

#3 Angel One App

Angel Broking एक Trading App है अब इसका नाम Angel One हो गया है जिसके द्वारा आप शेयर मार्किट में शेयर खरीद और बेच सकते हैं. Angel Broking App के द्वारा आप केवल 20 से शेयर बाजार में Option Trading कर सकते हो.

Angel Broking के द्वारा आप शेयर बाजार के अलावा भी Mutual Fund, Digital Gold आदि में निवेश कर सकते हो. भारत में यह भी एक लोकप्रिय Trading Application है.

 

#4 Zerodha Trading App

Zerodha एक Online Stock Broker Application है जो अन्य ब्रोकर्स से काफी कम ब्रोकरेज शुल्क में ट्रेडिंग करने का विकल्प देता है. इसमें आप किसी अन्य ब्रोकर की मदद लिए बिना भी आसानी से Trading कर सकते हैं.

वर्तमान समय में Zerodha भारत की सबसे Popular Trading Application है और लगभग 23 लाख से भी ज्यादा Active User Zerodha App के हैं. क्योंकि Zerodha का Interface बहुत सरल और User Friendly है जिससे कि निवेशकों को Trading करने में आसानी रहती है. इसलिए लोग इस एप्लीकेशन को अधिक पसंद कर रहे हैं.

 

अगर आप शेयर बाजार में पैसे निवेश करने के बारे में विचार कर रहें हैं तो अभी के समय में Zerodha आपके लिए एक बढ़िया विकल्प साबित हो सकता है. Zerodha से Trading करने के लिए आपको एक Demate Account की जरुरत पड़ती है जो कि बहुत ही आसानी से खुल जाता है.

 

#5. 5Paisa Share Market App

भारत में लोगों का आकर्षण शेयर बाजार की तरफ बढ़ रहा है. कई सारे Trading Application लोकप्रिय हो रहे हैं उनमें से ही एक है 5Paisa App. अगर आप शेयर बाजार में रूचि रखते हैं तो आपको लगभग सभी जगह 5Paisa App के Ad देखने को मिल रहे होंगे.

5Paisa एक Discount Stock Broker है इसकी मदद से आप शेयर बाजार, म्यूच्यूअल फण्ड, डिजिटल गोल्ड, मुद्रा, IPO, NFO आदि जगह निवेश कर सकते हैं.

शेयर बाजार में निवेश करने वाले लोगों के लिए 5Paisa भी एक अच्छा विकल्प है.


हमारे अन्य महतवपूर्ण आर्टिकल्स

👉क्या अब तक नहीं जानते आप डिजिटल करेंसी के बारे में

👉अमीर बनने के 7 तरीके

👉मुथूट फिनकॉर्प से स्माल बिज़नेस लोन कैसे लें

👉EPF अकाउंट में e-नॉमिनेशन कैसे करें


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ