आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कैसे बनवाएं, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड कैसे बनेगा 2022 डिजिटल हेल्थ ID कैसे बनवाएं [Ayushman Bharat Health Account] [ABHA] [Digital Health ID Card Apply Online]

आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कैसे बनवाएं, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड कैसे बनेगा 2022 डिजिटल हेल्थ ID कैसे बनवाएं [Ayushman Bharat Health Account] [ABHA] [Digital Health ID Card Apply Online]


आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कैसे बनवाएं, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड कैसे बनेगा 2022 डिजिटल हेल्थ ID कैसे बनवाएं [Ayushman Bharat Health Account] [ABHA] [Digital Health ID Card Apply Online]



आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट [ABHA] डाउनलोड | जन आरोग्य कार्ड ऑनलाइन | Ayushman Bharat Yojana Golden Card | PM Ayushman Bharat Health Account Online Download | आयुष्मान भारत योजना लिस्ट | भारत कार्ड कैसे निकाले | गोल्डन कार्ड के फायदे| कैसे बनाएं | आयुष्मान भारत कार्ड कैसे बनवाएं?


भारत देश को गरीबो का देश कहा जाता है क्योंकि यहाँ आज भी बहुत सारे ऐसे गरीब लोग हैं, जिन्हे दो वक़्त की रोटी नहीं नसीब होती है। ऐसे में अगर वो बीमार हो जाते हैं तो उनके पास इलाज के लिए पैसे भी नहीं होते। ऐसे लोगो को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने एक एक योजना शुरू की थी जिसका नाम था आयुष्मान भारत योजना। गरीब लोगो को इलाज फ्री मिल सके इस उदेश्य से ये योजना शुरू की गयी थी. इससे पीएम जन आरोगय योजना के नाम से भी जाना जाता है। 

 

प्रधानमंत्री श्री नरेंदर मोदी ने 15 अगस्त 2020 को यह घोषणा की थी की जिस तरह इंडिया डिजिटल हो रहा है। उसी तरह अब हेल्थ सेक्टर को भी डिजिटल करना है और डिजिटल हेल्थ मिशन के नाम से एक योजना शुरू की थी। पहले इस योजना को केवल 6 केंद्र शाषित प्रदेश में शुरू किया गया था। परन्तु, अब इस योजना को 27 सितम्बर 2021 से पुरे देश में लागू किया गया है।

 

इस योजना का मुख्य उदेश्य सभी गरीब लोगो का डाटा डिजिटल तैयार करना है। इसके अंतर्गत एक यूनिक हेल्थ ID कार्ड प्रदान करना है। जिसे अब आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट [ABHA] के नाम से जाना जाता है। जिस तरह आधार कार्ड की एक यूनिक ID होती है उसी तरह अब एक हेल्थ ID [ABHA] बनायीं जाएगी, जिससे ID धारक की सभी डिटेल्स अब डिजिटल हो जाएगी। इससे हॉस्पिटल्स और मरीज़ो दोनों को बहुत सहूलियत होगी। 

 

क्या है यूनिक डिजिटल हेल्थ ID कार्ड या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट? [What is Ayushman Bharat Health Account-ABHA]

 

यूनिक डिजिटल हेल्थ ID कार्ड एक 14 डिजिट का रैंडम जनरेट नंबर है। जिसके अंतर्गत आपकी आधार और मोबाइल नंबर की डिटेल्स होंगी। इस यूनिक नंबर्स की वजह से हॉस्पिटल और डॉक्टर्स को बहुत आसानी होगी। इससे देश में एक डिजिटल हेल्थ सिस्टम त्यार किया जा सकेगा। क्या आप जानते हैं कि डिजिटल हेल्थ ID कार्ड या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कैसे बनता है? आईये हम आपको बताते हैं। 

 

कैसे बनवाये अपनी डिजिटल हेल्थ ID कार्ड? [How to make Digital Health ID] [How to apply for Ayushman Bharat Health Account]

 

अगर आप भी अपनी डिजिटल हेल्थ ID or Ayushman Bharat Health Account बनाने का सोच रहे हैं तो हम आपको बताते है। सबसे पहले आपको राष्ट्रीय डिजिटल स्वास्थ्य मिशन की अधिकारिक वेबसाइट healthid.ndhm.gov.in पर जाना होगा या फिर आपको गूगल प्ले स्टोर से NDHM Health Records App डाउनलोड करना होगा। आप वेबसाइट या फिर ऐप के जरिये भी अपनी डिजिटल हेल्थ ID or Ayushman Bharat Health Account [ABHA] बनवा सकते हैं। आप चाहें तो अपने नजदीकी सरकारी अस्पताल में जाकर भी ये ID बनवा सकते हैं। आप ग्राहक सेवा केंद्र जाकर भी अपनी ID बनवा सकते हैं। 

 

Ayushman Bharat Health Account [ABHA]- Apply Online Here

Digital Health ID Card - Apply Online Here

 

डिजिटल हेल्थ ID कार्ड या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बनवाने के लिए जरूरी दस्तावेज़ [Required Documents for Digital Health ID Card or Ayushman Bharat Health Account] [ABHA]

 

अगर आप भी डिजिटल हेल्थ ID कार्ड या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट [ABHA] बनवाना चाहते हैं तो आपके पास आपका आधार कार्ड और एक मोबाइल नंबर होना चाहिए जोकि उसी आधार कार्ड से लिंक हो। क्योंकि आपकी ज्यादातर जानकारी वेबसाइट या ऐप आपके आधार कार्ड से स्वम ही ले लेती है और वेरिफिकेशन के लिए आपका मोबाइल नंबर भी साथ रहना चाहिए। 

 

जाने क्या है डिजिटल हेल्थ ID Card या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट [ABHA] बनाने की प्रक्रिया [Process to apply Ayushman Bharat Health Account]

 

सबसे पहले आपको वेबसाइट या App पर जाकर अपना आधार और मोबाइल नंबर की जानकारी देनी होगी। फिर आपको एक नयी ID जनरेट करनी होगी जैसे कि नेहा@NDHM । ये @NDHM स्थायी है इसे आप नहीं बदल सकते बस आपको अपनी एक ID सोच कर बना लेनी है। इसके बाद आपको अपने घर का पता और जन्म तिथि दर्ज करनी है, जिसके बाद आपकी 14 अंको की यूनिक हेल्थ ID जनरेट हो जाएगी। अगर आप भविष्य में किसी सरकारी योजना का लाभ लेना चाहेंगे तो ये ID आपके काम आएगी। 

 

डिजिटल हेल्थ ID कार्ड (आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट) [ABHA] के लिए कैसे करें अप्लाई [How to apply for Ayushman Bharat Health Account (ABHA)]

 

* सबसे पहले आपको राष्ट्रीय स्वास्थ्य हेल्थ मिशन की आधिकारिक वेबसाइट https://healthid.ndhm.gov.in/ पर जाना होगा।

* फिर आप Create your ABHA ऑप्शन पर क्लिक करें।


आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट कैसे बनवाएं, आयुष्मान भारत हेल्थ कार्ड कैसे बनेगा 2022 डिजिटल हेल्थ ID कैसे बनवाएं [Ayushman Bharat Health Account] [ABHA] [Digital Health ID Card Apply Online]


* आपके सामने दो ऑप्शन आएंगे Generate via Adhaar और Generate via Driving License

* आप दोनो में से कोई भी एक ऑप्शन का चुनाव करके अपना आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट खोल सकते हैं। 

* सभी डिटेल्स देने के बाद आपके पास मोबाइल नंबर पर एक OTP आएगा उस OTP को submit करके आप अपना हेल्थ ID कार्ड या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट बना सकते हैं। 

 

 

यूनिक हेल्थ ID कार्ड या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट के फायदे [Benefits of Unique Health ID Card or Ayushman Bharat Health Account]

 

यूनिक हेल्थ ID कार्ड या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट [ABHA] बनवाने से आपकी सभी बीमारियों का रिकॉर्ड अब आपकी मोबाइल में हो जायेगा। अब आपको अपनी फाइल उठा कर ले जाने की जरूरत नहीं होगी। जब भी आप डॉक्टर्स से मिलने जायेंगे तो बस आप अपना डिजिटल हेल्थ कार्ड उन्हें दिखाए बाकी डिटेल्स खुद उन्हें मिल जाया करेगी। डिजिटल हेल्थ ID कार्ड या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट [ABHA] से पूरे भारत देश में कुछ चुनिंदा हस्पतालों  में इसका फायदा उठा सकते हैं। आप इसके साथ अपने हेल्थ ID कार्ड या आयुष्मान भारत हेल्थ अकाउंट [ABHA] में नॉमिनी का नाम भी जोड़ सकते हैं।  आप के द्वारा बनाया गया हेल्थ कार्ड आपके और आपके पूरे परिवार के लिए फायदेमंद है। 

 

 

ये भी पढ़े:

सरकार दे रही है 1000 रुपए प्रतिमाह अभी आवेदन करें

2022 में अमीर बनने के 7 तरीके

मुथूट गोल्ड लोन कैसे मिलेगा जाने क्या है पूरी प्रक्रिया


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ