शेयर बाजार क्या है और कैसे कमाए शेयर बाजार से [How to Earn from Share Market] |
शेयर मार्केट में कैसे पैसा लगाएं? शेयर मार्केट का काम कैसे शुरू करें? शेयर कैसे खरीदें और बेचे? शेयर बाजार में अकाउंट कैसे खोलते हैं? ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले? [How to Invest in Share Market]
शेयर मार्केट में कैसे पैसा लगाएं? शेयर मार्केट का काम कैसे शुरू करें? शेयर कैसे खरीदें और बेचे? शेयर बाजार में अकाउंट कैसे खोलते हैं? ट्रेडिंग अकाउंट कैसे खोले? [How to Invest in Share Market]
शेयर बाजार वो महासागर
है जो पूरी दुनिआ की प्यास बुझा सकता है। अक्सर हमने सुना है कि शेयर मार्किट एक बरमूडा
tringle की तरह है जिसमे अगर कोई एक बार फंस जाए तो वो बाहर नहीं निकल सकता। पर
ऐसा बिलकुल नहीं है अगर आप भी शेयर मार्किट की अच्छी समझ रखते हैं तो आप भी शेयर
मार्किट से पैसे कमा सकते हैं। आज हम इस आर्टिकल में जानेगे कि शेयर मार्किट
क्या है? शेयर मार्किट कैसे काम करती है? शेयर मार्किट में इन्वेस्टमेंट के
लिए क्या क्या डॉक्यूमेंट चाहिए? शेयर मार्किट से पैसे कैसे कमाए? आइए इन सब के
बारे में विस्तार से जानते हैं और पढ़ें टॉप 5 शेयर ट्रेडिंग App इन इंडिया
क्या होता है शेयर मार्किट [What is Share Market]
शेयर मार्किट को स्टॉक
मार्किट भी कहा जाता है। ये एक ऐसी मार्किट है जहाँ बहुत सी कंपनियों के शेयर्स
ख़रीदे और बेचे जाते हैं। यहाँ कुछ लोग तो बहुत पैसा कमा लेते हैं तो कुछ अपना सब कुछ
लुटा देते हैं।
शेयर क्या है [What is Share]
कंपनियों की पूँजी छोटे
छोटे हिस्सों में विभाजित होती है। प्र्त्येक हिस्से को एक अंश कहा जाता है।
यही शेयर कहलाता है। किसी कंपनी के शेयर्स खरीदने मतलब है कि आप उस कंपनी के
पार्टनर बनना। जिसका मतलब ये हुआ की अगर कंपनी को फायदा हुआ तो आपको भी फायदा होगा
और अगर कंपनी को नुक्सान हुआ तो आपको भी नुक्सान होगा।
शेयर्स कब खरीदने चाहिए [When Should Buy Shares]
जैसा कि हमने बताया शेयर मार्किट
एक समुन्द्र है। जिस तरह एक नौसिखिया तैराकी पानी में अच्छे से नहीं तैर सकता।
उसे डूबने का डर हमेशा रहता है। उसी तरह एक नए निवेशक को भी बिना कुछ सोचे समझे इसमें
निवेश नहीं करना चाहिए। आपको निवेश से पहले ये समझना होगा कि कैसी कंपनी में पैसा
लगाए और कब लगाए कि आपको फायदा हो। पहले अच्छे से समझे तभी निवेश करें।
Share Market kya hai में बहुत
अधिक जोखिम होता है। इसलिए पहले आप अपने बजट के हिसाब से थोड़ा थोड़ा इन्वेस्ट करें और
जब लगे कि आपको शेयर मार्किट की कुछ समझ आने लगी है तभी आगे बढ़ें।
शेयर मार्किट में पैसे किस तरह लगाएं या शेयर मार्किट में पैसे लगाने के तरीके [How to invest money in share market or Ways to invest money in share market]
शेयर मार्किट में पैसे किस तरह लगाएं या शेयर मार्किट में पैसे लगाने के तरीके [How to invest money in share market or Ways to invest money in share market] |
शेयर मार्किट में पैसे लगाने के निम्न तरीके हैं:
पहला तरीका [First Method]
इसके लिए आपको एक दलाल
(Broker) के पास जाकर अपना एक Demat Account खुलवाना होगा। शेयर मार्किट
में निवेश के लिए आपके पास Demat Account होना जरूरी है। शेयर्स खरीदते और बेचते हैं
वो अपने Demat Account से ही करते हैं।
जब भी आप कोई ट्रांज़ैक्शन
करेंगे और आपको कोई मुनाफा होगा तो आप अपने Demat
Account से अपने Saving Account जोकि आपके Demat Account से लिंक रहता
है उसमे ट्रांसफर कर सकते हैं।
दूसरा तरीका [Second Method]
आप किसी भी बैंक में अपना Demat Account खुलवा सकते हैं। पर सबसे अच्छा है किसी दलाल के पास ही अकाउंट खुलवाएं। उससे आपको ये फायदा होगा कि जब भी आप कोई शेयर्स खरीदना या बेचना चाहेंगे तो वो आपको सही सलाह भी देंगे।
तीसरा तरीका [Third Method]
अब ज़माना डिजिटल हो गया
है और ऐसे में अब आपको किसी दलाल के पास कहीं जाने की जरूरत नहीं है। आज भारत में बहुत
से शेयर मार्किट ट्रेडिंग App हैं जिनसे आप घर बैठे आसानी से अपना Demat
Account खोल सकते हैं। बस 2 मिनट में खोलें अपना Demat Account अपने पैन
कार्ड के साथ।
Stop Loss क्या है [What is Stop Loss]
Stop Loss ऐसी स्थिति
है जिसमे अगर आपने कोई शेयर्स ख़रीदा हुआ है और उस शेयर्स के कीमत कम हो रहे हैं। आप
चाहते हैं कि आपको कम से कम नुकसान हो तो आप मार्किट कीमत से निचे का कोई भी कीमत लगाकर
अपने शेयर्स को स्टॉप लगा सकते हैं।
उदाहरण के लिए,
मान लीजिये आपने कोई शेयर 10 रुपए का खरीदा था और आज उसकी कीमत 9 रुपए
हो गयी है। मतलब आपको 1 रुपए का नुक्सान हो गया। अब आप चाहते हैं कि आप 2
रुपए से ज्यादा नुक्सान नहीं सहेंगे। तो इसके लिए आपको पहले से ही 8 रुपए
का स्टॉप Loss लगाना होगा ताकि जैसे ही शेयर की कीमत 8 रुपए हो तो आपका शेयर आटोमेटिक
बिक जाए।
Price Limit क्या है [What is Price Limit]
ये एक तरह की लिमिट है जो आप शेयर
के price में लगाते हैं। आप शेयर्स खरीदते और बेचते दोनों समय price
limit लगा सकते हैं।
उदाहरण के लिए,
अगर किसी शेयर की कीमत 10 रुपए है, पर आप चाहते हैं कि जब शेयर की कीमत 8
रुपए हो तो आप ख़रीदे पर सारा दिन बैठकर आप शेयर की कीमत कम होने का इंतज़ार तो नहीं
कर सकते। इसलिए आप पहले से ही शेयर की कीमत 8 रुपए लगाकार price limit लगा देते हैं।
इसी तरह आप शेयर बेचने के समय भी आप मार्किट वैल्यू से थोड़ा बढाकर price limit
लगा सकते हैं।
जानिये क्यों क्रैश होती है शेयर मार्किट [Why Share Market Crashes]
जानिये क्यों क्रैश होती है शेयर मार्किट [Why Share Market Crashes]
शेयर मार्किट के क्रैश या डाउन
होने के कई कारण हो सकते हैं:
किसी भी बड़ी घटना से शेयर मार्किट क्रैश हो सकता है। covid-19 के समय हम सब जानते हैं कि पूरी दुनिया में कैसे हाहाकार मचा था। ऐसे में मार्किट एक दिन में क्रैश हो गयी थी। ऐसे में होता क्या है लोग अपनी छोटी छोटी जरूरतों के लिए शेयर्स को बेचने लगते हैं। और पूरी बाजार में उथल पथल हो जाती है।
वहीँ Foreign Institutional
Investors, मुख्य तौर पर Exchange Traded Fund (ETF) के द्वारा जब बिक्री
की जाती है तो इस Global Risk Aversion दौरान शेयर मार्किट में क़ाफी गिरावट
आती है।
Securities and Exchange Board of India (SEBI)
भारत में सभी कंपनियों के शेयर्स
को SEBI रेगुलेट करती है। भारत में मुखत दो स्टॉक एक्सचेंज पर काम होता है NSE
और BSE किसी कंपनी के नतीजे और रोज़ कंपनी में होने वाले बदलाव का असर उसके शेयर
की कीमत पर पड़ता है। इसी की वजह से इनकी कीमतों में उतार चढ़ाव होता है।
सेंसेक्स क्या है [What is Sensex]
सेंसेक्स हमारे
भारत के स्टॉक एक्सचेंज का सूचकांक(Index) है। इसकी शुरुवात सन 1986 में हुई
थी। ये बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध शेयर्स के भाव को बताता है। इसी की वजह
से हम इसमें लिस्टेड टॉप 30 कंपनियों के बारे में जान पाते हैं।
Nifty क्या है [What is Nifty]
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज फिफ्टी
(NIFTY) दो शब्दों से मिलकर बना है नेशनल और फिफ्टी। निफ़्टी को Nifty
50 भी कहा जाता है। क्योंकि इसमें देश की प्रमुख 50 कंपनियां लिस्टेड होती
हैं। ये देश की 50 कंपनियों के सूचकांक (Index) पर नजर रखता है।
कितना आसान है शेयर मार्किट [How Easy is Share Market]
शेयर मार्किट ऐसी जगह
है जहाँ लोग कम समय में बहुत ज्यादा पैसा बना लेते हैं। पर शेयर मार्किट में पैसा लगाना
क्या इतना आसान है। जी नहीं, पहले आप खुद रिसर्च करें।
#अपनी जानकारी बढ़ाएं [Expand Your Knowledge]
अगर आप शेयर मार्किट के बादशाह
बनना चाहते हैं तो खुद रीसर्च करें। ऐसे बहुत से टीवी प्रोग्राम हैं जहाँ पर शेयर मार्किट
एक्सपर्ट्स रहते हैं। आप उन्हें सुनिए उनके एक्सपीरियंस को फॉलो करिये। शुरुवात में
बहुत थोड़ा अमाउंट इन्वेस्ट करिये। आप रोज़ाना स्टॉक समाचार पढ़ें और देखें।
#लॉन्ग टर्म्स का प्लान करें [Plan for Long Term]
अगर आप नए हैं तो आप लॉन्ग टर्म्स
इन्वेस्टमेंट के लिए ही जाएँ। इससे आपको मुनाफा ही होगा। क्योंकि शार्ट टर्म में
जितनी जल्दी आपको मुनाफा होता है उतनी ही जल्दी आप नुकसान भी खा सकते हैं।
#बिना सीखे कमाई नहीं [No Earning Without Learning]
आप स्टॉक मार्किट में इन्वेस्टमेंट
से पहले उसे अच्छे से समझ लें। अपने किसी दोस्त या रिश्तेदार के बहकावे में आकर
कोई कदम न उठाएं। पहले अच्छे से सीखें तभी आगे बढ़ें।
0 टिप्पणियाँ