Budget-2022 डिजिटल करेंसी क्या है? क्या होती है डिजिटल करेंसी? डिजिटल करेंसी कैसे काम करती है? क्या है डिजिटल रुपया? क्या होती है ब्लॉकचैन डिजिटल करेंसी? [What is Digital Currency] [How to work Digital Currency] [What
is Blockchain Digital Currency]
भारत की वर्तमान वित् मंत्री श्रीमति
निर्मला सीतारमण ने वित् वर्ष 2022-23 के लिए बजट घोषणा की थी। इस
बार बजट में जो सबसे ख़ास बात निकल कर सामने आयी है और जिसकी हर जगह चर्चा हो रही है
वो है डिजिटल करेंसी। वित् मंत्री ने भाषण में कहा कि अब समय आ गया है जिस तरह
से भारत अब धीरे धीरे डिजिटल होता जा रहा है। उसी तरह अब देश में डिजिटल
करेंसी को भी लॉन्च किया जाए। डिजिटल रुपी को ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी
व अन्य टेक्नोलॉजी के इस्तेमाल के जरिए मार्केट में उतारा जाएगा। यह डिजिटल
इकनॉमी को नया आयाम देगा। करेंसी मैनेजमेंट को ज्यादा इफीशिएंट और कम
लागत वाला बनाएगा.
डिजिटल करेंसी को लेकर क्या था सरकार का उदेश्य [Objectives of Digital Currency]
हालाँकि इस बात की अटकलें लगायी जा रही
थी की मोदी सरकार क्रिप्टो करेंसी पर टैक्सेशन (Taxation on Cryptocurrency)
को लेकर कोई घोषणा जरूर करेगी और बजट में इसका एलान भी किया गया। हालाँकि मोदी सरकार
ने यह एलान कर दिया था कि वो देश में अपनी डिजिटल करेंसी लेकर आएंगे।
ये भी पढ़े: कैसे कमाए शेयर मार्किट से?
डिजिटल करेंसी क्या है [What is Digital Currency]
क्या आप जानते हैं डिजिटल करेंसी
क्या होती है? डिजिटल करेंसी का पूरा नाम सेंट्रल बैंक डिजिटल करेंसी
[CBDC] है जिसे भारतीय रिज़र्व बैंक जारी करता है। इस करेंसी को सरकार की
मान्यता भी मिलती है और इसे केंद्रीय बैंक की बैलेंस शीट में
शामिल किया जाता है। डिजिटल करेंसी को सॉवरेन करेंसी में बदला जा सकता है जिसे
डिजिटल रुपया कहा जा सकता है। यह दो तरह की होती है, रिटेल और होलसेल।
रिटेल करेंसी आम लोगो और कंपनी के लिए होती है जबकि होलसेल
डिजिटल करेंसी वित्तीय संस्थाओं के लिए होता है। यह ब्लॉकचैन के जरिये काम
करेगी।
ब्लॉकचैन क्या होता है [What is Blockchain]
अगर आप नहीं जानते कि ब्लॉकचैन क्या
है? तो हम बताते हैं कि ब्लॉक चैन दो शब्दों ब्लॉक और चैन से मिलकर
बना है। ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी में बहुत सारे ब्लॉक होते हैं। इन ब्लॉक्स में
डिजिटल करेंसी को रखा जाता है। अलग अलग ब्लॉक्स में अलग अलग करेंसी को रखा जाता
है। नए करेंसी डेटा को अलग ब्लॉक रखा जाता है। ये सारे ब्लॉक्स एक दूसरे से जुड़ते चले
जाते हैं और इस तरह एक चैन बनाते हैं। इसलिए इसे ब्लॉकचैन टेक्नोलॉजी कहा जाता
है।
डिजिटल करेंसी कब तक आएगी [When will Digital Currency come]
वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने डिजिटल
करेंसी की घोषणा कर दी है और साथ ही उन्होंने यह भी एलान कर दिया है कि इस वित् वर्ष
में डिजिटल करेंसी को भारत में लागू किया जायेगा। ये आम लोगो के लिए भी उपलब्ध
कराई जाएगी।
FAQs डिजिटल करेंसी से जुड़े सवाल और उनके जवाब
प्रश्न1: क्या डिजिटल
करेंसी को इस्तेमाल करना कानूनी रूप से सही है?
उत्तर: जी हाँ, जैसा
की आप सब जानते हैं कि वित् मंत्री निर्मला सीतारमण ने इस गणतंत्र दिवस के अवसर वित्
बजट पेश करके बताया है अब भारत डिजिटल करेंसी लागू की जाएगी।
प्रश्न2: क्या डिजिटल
करेंसी आने के बाद रूपए बनाने की लागत में कमी आएगी?
उत्तर: जी हाँ, करेंसी
को डिजिटल करने से रूपए को छापने का खर्च नहीं आएगा।
ये भी पढ़े: अब घर बैठे चेक करें अपना सिबिल स्कोर
0 टिप्पणियाँ