आयुर्वेदिक फेस पैक कैसे बनाएं? फेस पैक कैसे बनाते हैं घर पर? ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या करे? गोरा होने के लिए फेस पैक, चेहरे को गोरा और सुंदर बनाने के उपाय, सुंदर चेहरे के लिए क्या करें? चेहरे का कालापन हटाने के उपाय, चेहरा गोरा करने के लिए क्या लगाएं? [How to make Ayurvedic Face Pack at Home] [Glowing Skin Tips] [Face
pack for Natural Glowing Skin]
आज कल ब्यूटी पार्लर का खर्चा
भी बहुत बढ़ गया है तो आप बिलकुल मत घबराएं। आज हम लेकर आएं हैं आपके लिए कुछ आयुर्वेदिक
फेस पैक जिन्हे आप आसानी से घर पर ही तैयार कर सकती हैं और इसे अपने चेहरे पर लगाकर
आप पार्लर जैसा निखार अपने घर पा सकती हैं।
आयुर्वेदिक फेस पैक बनाने के 10 तरीके [Top 10 Ayurvedic Face Pack]
#1 नेचुरल ग्लो के लिए क्या करना चाहिए? [What to do for Natural Glowing Skin]
इसके लिए सबसे पहले एक बाउल में
एक पका हुआ केला, 2 टेबलस्पून पिसा हुआ ओट्स, थोड़ा सा दूध
या क्रीम, चुटकी भर जायफल और 2 टेबलस्पून गेंहू का आटा लेकर अच्छी
तरह इसका एक पेस्ट तैयार करें। इस आयुर्वेदिक फेस पैक को आप चेहरे
पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। उसके बाद अपने चेहरे को धोएं। आपके चेहरे
पर नेचुरल ग्लो आएगा।
#2 चेहरे पर चमक लाने के लिए क्या करना चाहिए? [What should I do to bring glow on the Face]
इसके लिए सबसे पहले 1 टीस्पून कद्दूकस
किए हुए सेब में 1-1 टीस्पून दही और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट
बनाएं । फिर इसे चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाकर रखें उसके बाद चेहरे
को ठन्डे पानी से धो लें। ये एक नेचुरल स्किन ब्राइटनिंग फेस मास्क है।
इसे लगाने के बाद आपके चेहरे की चमक बढ़ जाएगी।
#3 चेहरे पर निखार कैसे लाए? [How to make Face Glow]
इसके लिए सबसे पहले एक सेब को
उबालकर छील लें और अच्छी तरह मैश कर लें। अब इसमें मैश किया हुआ 1 टीस्पून
केला और 1 टीस्पून मलाई मिलाकर चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट लगा
रहने के बाद अपने चेहरे को धो लें। आप देखेंगी आपकी त्वचा में नया निखार
आ गया है।
ये भी पढ़े: चावल का फेसपैक कैसे बनाएं?
#4 हेल्दी स्किन के लिए क्या करें? [What to do for Healthy Skin]
इसके लिए सबसे पहले आप एक पपीते
को छोटे छोटे टुकड़ो में काट लें और इसमें 1 टेबल स्पून चन्दन पाउडर मिलाकर
इसका पेस्ट बना लें। इस मिश्रण को चेहरे और गर्दन पर लगाएं और 20
मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप पानी से धो लें। आप देखेंगे कि आपकी स्किन
बहुत ग्लो करने लगी है। हेल्दी स्किन के लिए ये बहुत अच्छा फेस पैक
है।
#5 10 मिनट में झटपट चमकती त्वचा कैसे पाएं? [How to get Glowing Skin in 10 minutes]
इसके लिए आप सबसे पहले एक संतरे का
जूस लें और उसमे दही मिलाकर चेहरे पर लगाएं और 15-20 मिनट
के बाद अपने चेहरे को धो लें। आप देखेंगी आपके चेहरे में इंस्टैंट निखार
आ गया है। अब जब भी आपको किसी पार्टी या फंक्शन के लिए झटपट तैयार होना
हो तो आप इस आयुर्वेदिक फेस पैक को इस्तेमाल कर सकती हैं।
ये भी पढ़ें: अब घर बैठे पाएं पार्लर जैसा निखार
#6 चेहरे का चिपचिपापन कैसे दूर करें? [How to get rid of Facial Stickiness]
इसके लिए सबसे पहले आप 8 काजू
को दरदरा पीस लें और इसमें आधा कप संतरे का जूस मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं।
इस फेस पैक को आप चेहरे और गर्दन पर लगाएं। ऑयली स्किन
वालों के लिए ये फेस पैक बहुत अच्छा है। उन्हें तो जरूर ये आयुर्वेदिक फेस
पैक इस्तेमाल करना चाहिए।
#7 चेहरे पर ताजगी कैसे लाए? [How to get Freshness on Face]
इसके लिए सबसे पहले स्ट्रॉबेरी
कद्दूकस करके छाछ में अच्छी तरह मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं। अब इस आयुर्वेदिक
फेस पैक को अपने चेहरे पर लगाएं। इसे लगाने के बाद आपके चेहरे पर
नयी ताज़गी का एहसास होगा।
ये भी पढ़ें: सर्दियों में अपने चेहरे पर ग्लो कैसे लायें?
#8 पिंपल्स के निशान और दाग़-धब्बे कैसे हटाये? [How to remove Pimple marks and Blemishes]
इसके लिए सबसे पहले मसूर की दाल
को रात भर भिगो कर रख दें। सुबह इसे पीस कर इसमें कच्चा दूध मिलाकर चेहरे
पर लगाएं। 20 मिनट लगा रहने के बाद अपना चेहरा धो लें। इस आयुर्वेदिक फेस
पैक से आपकी स्किन की अंदर तक सफाई हो जाती है। आपके मुहाँसे के
दाग भी ठीक होने लगते हैं।
#9 त्वचा को गोरा कैसे करें? [How to make Skin Whiten]
सबसे पहले 1 टीस्पून उड़द दाल
और 4 बादाम रात भर पानी में भिगोकर रखें। सुबह इन सबको पीसकर एक पेस्ट तैयार
करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद अपने चेहरे को पानी
से धो लें। ये आयुर्वेदिक फेस पैक आपकी स्किन पर ब्लीच की तरह भी काम
करता है।
#10 रूखी त्वचा को कोमल कैसे बनाएं? [How to Soften Dry Skin]
इसके लिए सबसे पहले एक कद्दू
को पकाकर मैश कर लें। अब 2 टीस्पून कद्दू प्यूरी में 1 टीस्पून शहद
और 1/4 टीस्पून दूध मिलाएं और इसका पेस्ट बनाएं। अब पेस्ट को अपने चेहरे
पर लगाएं। 10-15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से चेहरे को धोएं। इससे आपके चेहरे
को ठंडक मिलेगी और साथ ही आपकी त्वचा भी कोमल हो जाएगी।
Disclaimer
इस लेख में आपने जाना 10 आयुर्वेदिक
फेस पैक के बारे में, जिन्हें आप अपने घर पर आसानी से तैयार कर सकती हैं। जब भी
आप कोई फेस पैक तैयार करें तो उसे एक साथ पूरे चेहरे पर न लगाएं। आप सबसे पहले
थोड़ा सा फेस पैक अपने कान के पास लगा कर चेक करें कि आपको इस फेस पैक से कोई
एलेर्जी तो नहीं हो रही। उसके बाद ही आप पूरे चेहरे पर लगाएं। अगर आप इस
आर्टिकल से सम्बंधित कुछ पूंछना चाहती हैं तो आप हमें कमेंट करके पूँछ सकती
हैं।
ये भी पढ़ें:
सर्दियो
में पाना चाहती
हैं खूबसूरत त्वचा
तो इन 7 फलों का
सेवन जरूर करें
अब बेली फैट
को कम करना हुआ आसान
0 टिप्पणियाँ