डार्क सर्कल दूर करने के आसान 5 घरेलू उपाय ,2 दिनों में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे? आखो का कालापन कैसे दूर करे? एक सप्ताह में स्वाभाविक रूप से आंखों के नीचे काले घेरे दूर करने के लिए कैसे? [5 Natural Home Remedies to Remove Dark Circles] [How to remove Dark Circles]

 

डार्क सर्कल दूर करने के आसान 5 घरेलू उपाय ,2 दिनों में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे? आखो का कालापन कैसे दूर करे? एक सप्ताह में स्वाभाविक रूप से आंखों के नीचे काले घेरे दूर करने के लिए कैसे? [5 Natural Home Remedies to Remove Dark Circles] [How to remove Dark Circles]

डार्क सर्कल दूर करने के आसान 5 घरेलू उपाय, 2 दिनों में काले घेरे दूर करने के लिए कैसे? आखो का कालापन कैसे दूर करे? एक सप्ताह में स्वाभाविक रूप से आंखों के नीचे काले घेरे दूर करने के लिए कैसे? [5 Natural Home Remedies to Remove Dark Circles] [How to remove Dark Circles]

 

आँखों के नीचे डार्क सर्कल होना आज कल आम समस्या हो गयी है। अगर आप भी परेशान हैं अपने डार्क सर्कल से तो घबराएं नहीं। आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ बेहतरीन टिप्स जिनकी मदद से आप अपने घर पर ही डार्क सर्कल से छुटकारा पा सकती हैं। यदि आपकी आंखों के नीचे भी डार्क सर्कल हो गए हैं, तो डार्क सर्कल से छुटकारा पाने के लिए आप ये आसान घरेलू उपाय करें और डार्क सर्कल से छुटकारा पाएं

 

 

विधि 1) एक संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर पीस लें और इसमें गुलाबजल मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने डार्क सर्कल पर लगाएं। जब पेस्ट सूख जाये तो चेहरा धो लें। इस तरह इस पेस्ट को नियमित इस्तेमाल करने से जल्द ही आपके डार्क सर्कल ख़त्म हो जाएंगे।

 

विधि 2) इस विधि में आपको एक टमाटर पीस कर उसमे बेसन और निम्बू का रस मिलाना है। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं। बाद में पानी से धो लें। इस तरह आप इसका अगर नियमित रूप से सेवन करते हैं तो आपके डार्क सर्किल ख़त्म होने लगेंगे।

 

विधि 3) इस विधि में आपको आलू के रस में निम्बू का रस मिलाना है और इसे रुई की सहायता से अपने डार्क सर्कल पर लगाना है। ऐसा अगर आप नियमित रूप से करती हैं तो आपके डार्क सर्कल धीरे धीरे गायब होने लगेंगे।

 

विधि 4) इस विधि में आपको खीरे के रस में उतना ही गुलाब जल मिलाकर इस तरह तैयार मिश्रण को रुई से डुबोकर अपनी आँखों के ऊपर रखें। ऐसा करने आपकी आँखों को तो ठंडक मिलेगी और साथ ही आपके डार्क सर्किल भी खतम हो जायेंगे।

 

विधि 5) क्या आप जानती हैं कि टी बैग से भी डार्क सर्किल दूर हो जाते हैं। इसके लिए सबसे पहले आप टी बैग को पानी में भिगोकर फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। जब टी बैग ठंडा हो जाये तो उसे अपनी आँखों के ऊपर रखें। इससे आपकी आखों को ठंडक तो मिलेगी ही साथ ही आपके डार्क सर्कल भी दूर होने लगेंगे।

 

Disclaimer

आप कोई भी फेस पैक चेहरे पर लगाने से पहले जाँच लें कि कौन सा पेस्ट आपके चेहरे के लिए बेहतर होगा। अगर इस लेख से सम्बंधित आपके कुछ सवाल हैं तो आप कमेंट करके पूँछ सकती हैं।

 

ये भी पढ़ें: 

अब फेस पैक बनाना है इतना आसान, जाने घर पर कैसे बनाये फेस पैक 

पार्टी में जाने के लिए झटपट तैयार होना है कितना आसान,जाने कैसे घर पर ही आप कर सकती हैं फेसिअल


एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ