Benefits of Turmeric Face Pack: हल्दी है गुणों का खज़ाना, जाने हल्दी के फेस पैक के फायदे और इसे बनाने का तरीका |
Benefits of Turmeric Face Pack: हल्दी है गुणों का खज़ाना, जाने हल्दी के फेस पैक के फायदे और इसे बनाने का तरीका
हल्दी को नेचुरल एंटीबायोटिक कहा
जाता है। ये न सिर्फ आपके खाने में बल्कि आपके शरीर में कोई घाव हो जाता है तो उसे
भरने के लिए भी इस्तेमाल होता है।
Turmeric is said to be a
natural antibiotic. It is used not only in your food but also to heal any wound
in your body.
आज इस लेख में हम जानेंगे हल्दी
फेस पैक बेनिफिट्स, हल्दी फेस पर लगाने के फायदे, हल्दी फेस पैक बेनिफिट्स, हल्दी फेस
पर लगाने के फायदे, हल्दी का पेस्ट चेहरे पर लगाने से क्या होता है? त्वचा को गोरा
करने के लिए हल्दी का उपयोग कैसे करें? हल्दी चेहरे पर कैसे लगाएं? ग्लोइंग स्किन के
लिए चेहरे पर हल्दी का इस्तेमाल कैसे करें? चेहरे पर हल्दी और बेसन लगाने के फायदे,
हल्दी और मुल्तानी मिटटी लगाने के फायदे, हल्दी और मलाई लगाने के फायदे, आइये जानते
हैं विस्तार से।
Today in this article we will
know about turmeric face pack benefits, benefits of applying turmeric on face,
turmeric face pack benefits, benefits of applying turmeric on face, what
happens if turmeric paste is applied on face? How to use turmeric for skin
whitening? How to apply turmeric on face? How to use turmeric on face for
glowing skin? Benefits of applying turmeric and gram flour on the face,
benefits of applying turmeric and multani mitti, benefits of applying turmeric
and cream, let us know in detail.
सबसे पहले आप जानेगें कि हल्दी फेस पैक के क्या फायदे हैं [What is the Benefits of Turmeric Face Pack]
हल्दी फेस पैक के स्किन के लिए फायदे [Benefits of Turmeric Face Pack for Skin]
हल्दी फेस पैक के स्किन के लिए फायदे [Benefits of Turmeric Face Pack for Skin]
Turmeric is used in various
ways. Turmeric has been given the name of a medicine. Turmeric is also used in
some dangerous skin diseases such as itching and diseases like psoriasis.
Turmeric itself is a great medicine. But a face pack is prepared by mixing
turmeric with other ingredients. Let us know which face packs can be prepared
with turmeric.
#हल्दी और बेसन फेस पैक [Turmeric and Besan Face Pack]
इसके आपको 2 चमच्च बेसन,
1/4 हल्दी और आवश्यकतानुसार गुलाब जल मिलाकर एक पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को अपने
चेहरे पर लगाएं और 15 मिनट तक सूखने दें। 15 मिनट बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें।
आपकी त्वचा पहले से बहुत ज्यादा ग्लो करने लगेगी। और पढ़ें क्या आप भी कील मुहाँसे से हैं परेशान
नोट: ध्यान रहे ये फेस पैक ऑयली
स्किन वालों के लिए बहुत लाभदायक है। बेसन आपके फेस से एक्स्ट्रा तेल निकालता है और
हल्दी आपके चेहरे पर निखार लाने का काम करती है।
Make a paste by mixing 2
teaspoons of gram flour, 1/4th turmeric and rose water as required. Apply this
paste on your face and let it dry for 15 minutes. After 15 minutes wash the
face with clean water. Your skin will start glowing much more than before.
Note: Keep in mind that this
face pack is very beneficial for those with oily skin. Gram flour removes extra
oil from your face and turmeric works to brighten up your face.
#हल्दी और एलोवेरा फेस पैक [Turmeric and Aloe Vera Face Pack]
इसके लिए एक चमच्च बेसन,
1/2 चमच्च एलोवेरा जेल और एक चुटकी हल्दी लेकर तीनो का पेस्ट बनाएं।
अब इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को ठन्डे पानी से धो
लें। एलोवेरा में नेचुरल मॉस्चाइज़र होता है, जिसकी वजह से आपकी स्किन समय से पहले ढीली
नहीं पड़ती है और आपको खिला खिला चेहरा मिलता है। और पढ़ें सरसों का साग है गुणों की खान
For this, make a paste of all
three by taking one teaspoon gram flour, 1/2 teaspoon aloe vera gel and a pinch
of turmeric. Now apply this paste on the face and neck. After 15 minutes wash
the face with cold water. Aloe vera contains natural moisturizers, due to which
your skin does not sag prematurely and you get a glowing face.
#हल्दी और चन्दन फेस पैक [Turmeric and Sandalwood Face Pack]
इसके लिए 1 चमच्च बेसन,
1 चुटकी हल्दी, 1/2 चमच्च चन्दन पाउडर और आधा चमच्च दूध मिलाकर इन सभी
का एक पेस्ट बनाएं। अब इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं और फिर साफ़
पानी से धो लें। इससे आपके चेहरे पर ठंडक रहती है और साथ ही अगर आपके चेहरे पर झुर्रियां
पड़ रही हैं तो वो भी ठीक जाता है। और पढ़ें बस 2 दिनों में डार्क सर्कल्स से छुटकारा
For this, make a paste of all
these by mixing 1 teaspoon gram flour, 1 pinch turmeric, 1/2 teaspoon
sandalwood powder and half teaspoon milk. Now apply this paste on your face for
15 minutes and then wash it off with clean water. This keeps your face cool and
at the same time if there are wrinkles on your face then it also gets cured.
#हल्दी और अंडा फेस पैक [Turmeric and Egg Face Pack]
अगर आप अंडा इस्तेमाल कर सकती हैं
तो ये फेस पैक आपके लिए है। इसके लिए आप एक अंडे के सफ़ेद भाग, 1/4 हल्दी
पाउडर और आधा चमच्च जैतून का तेल मिलाकर इसका एक पेस्ट तैयार करें और अपने
चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। हल्दी और अंडा दोनों
एंटीएजिंग फार्मूला होता है जिससे आपकी स्किन टाइट होती है और आपको जवान बनाये रखता
है। और पढ़ें बस 5 मिनट में गोरा होने का राज़
If you can use eggs then this
face pack is for you. For this, prepare a paste by mixing the white part of an
egg, 1/4 of turmeric powder and half a teaspoon of olive oil and apply it on
your face. After 15 minutes wash the face with clean water. Turmeric and egg
both contain antiaging formula which tightens your skin and keeps you young.
#हल्दी, दही और टमाटर फेस पैक [Turmeric, Yogurt and Tomato Face Pack]
इसके लिए 2 चमच्च बेसन,
1/4 चमच्च हल्दी, 1/2 चमच्च टमाटर का रस और 2 छोटे चमच्च दही
को मिलाकर इसका एक पेस्ट बनाएं और अपने चेहरे पर लगाएं। 15-20 मिनट के बाद जब पूरी
तरह सूख जाए तो अपने चेहरे को साफ़ पानी से धोएं। टमाटर में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता
है जो आपकी स्किन को मुलायम बनाता है। और पढ़ें चावल और अंडे का फेस पैक
For this, make a paste by
mixing 2 teaspoon gram flour, 1/4 teaspoon turmeric, 1/2 teaspoon tomato juice
and 2 small spoon curd and apply it on your face. After 15-20 minutes when it
dries completely, wash your face with clean water. Antioxidants are found in
tomatoes which makes your skin soft.
#हल्दी और निम्बू फेस पैक [Turmeric and Lemon Face Pack]
इसके लिए 2 चमच्च बेसन,
1/4 चमच्च हल्दी, 1/2 निम्बू का रस और गुलाब जल आवश्यकतानुसार
मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद अपने चेहरे को
साफ़ पानी से धो लें। निम्बू में विटामिन C पाया जाता है जो भरपूर मात्रा में एंटीऑक्सीडेंट
का काम करता है। ये फेस पैक आपकी स्किन को कोमल और मुलायम बनाता है। और पढ़ें अब मनचाहा फेसिअल करें अपने घर पर
For this, make a paste by
mixing 2 teaspoon gram flour, 1/4 teaspoon turmeric, 1/2 lemon juice and rose
water as needed and apply it on your face. After 15 minutes wash your face with
clean water. Vitamin C is found in lemon which acts as an antioxidant in
abundance. This face pack makes your skin soft and supple.
#हल्दी, शहद और गुलाब जल फेस पैक [Turmeric, Honey and Rose Water Face Pack]
इसके लिए 2 चमच्च बेसन,
1/4 चमच्च हल्दी, 1 चमच्च शहद और 2 चमच्च गुलाब जल मिलाकर इसका
पेस्ट बनाएं और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें। आपके
चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ जायेगा। इससे आपकी त्वचा खिली खिली और चेहरा जवान दिखता है। और पढ़ें क्या आप भी हैं अपने मोटापे से परेशान
For this, make a paste by
mixing 2 teaspoon gram flour, 1/4 teaspoon turmeric, 1 teaspoon honey and 2
teaspoon rose water and apply it on your face. Wash off with lukewarm water
after 15 minutes. Instant glow will come on your face. This makes your skin
glow and the face looks young.
#हल्दी, दही और बादाम फेस पैक [Turmeric, Yogurt and Almond Face Pack]
इसके लिए 2 चमच्च बेसन,
1/4 चमच्च हल्दी, 3 चमच्च दही और आधा चमच्च बादाम का तेल मिलाकर
इसका पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए अपने चेहरे पर लगाएं उसके बाद साफ़ पानी
से चेहरे को धोएं। अब आपके चेहरे पर नया निखार आ गया होगा। ये फेस पैक आपको नेचुरल
ग्लो देता है और साथ ही आपकी स्किन भी सॉफ्ट हो जाती है। और पढ़ें क्या आप भी नहीं जानते बादाम खाने का सही तरीका
For this, make a paste by
mixing 2 teaspoon gram flour, 1/4 teaspoon turmeric, 3 teaspoon curd and half
teaspoon almond oil. Apply this paste on your face for 15 minutes after that
wash the face with clean water. Now you will have a new glow on your face. This
face pack gives you a natural glow and also makes your skin soft.
#हल्दी और दूध फेस पैक [Turmeric and Milk Face Pack]
इसके लिए 2 चमच्च बेसन,
1/4 चमच्च हल्दी और आधा कप कच्चा दूध मिलाकर इसका पेस्ट बनाएं। इस पेस्ट
को अपने चेहरे पर 15 मिनट के लिए लगाएं। इसके बाद अपने चेहरे को पानी से धो लें। दूध
का उपयोग करने से आपकी त्वचा का रूखापन भी खत्म होगा और चेहरा खिला खिला रहेगा। और पढ़ें ऑयली स्किन वालों के लिए खास फेस मास्क
For this, make a paste by
mixing 2 teaspoons of gram flour, 1/4 teaspoon turmeric and half a cup of raw
milk. Apply this paste on your face for 15 minutes. After that wash your face
with water. By using milk, the dryness of your skin will also end and the face
will remain nourished.
डिस्क्लेमर [Disclaimer]
दोस्तों! एक बात का विशेष ध्यान दें हमारा उदेश्य सिर्फ आपको
जानकारी देना है। आप कोई भी फेस पैक इस्तेमाल करने से पहले उसे टेस्ट जरूर करें अगर
ऊपर बताये गए किसी भी फेस पैक से आपको एलेर्जी हो तो आप इसका इस्तेमाल बिलकुल न करें।
आपको ये जानकारी कैसी लगी इसके बारे में बताना न भूलें। आप हमे कमेंट करके जरूर
बताएं इससे हमे अपना लेख लिखते रहने की प्रेरणा मिलती रहती है।
Friends! Pay special
attention to one thing, our purpose is only to give you information. Before
using any face pack, you must test it, if you are allergic to any of the face
packs mentioned above, then do not use it at all. Don't forget to tell us how
you liked this information. You must tell us by commenting, this keeps us
motivated to keep writing our articles.
हमारे अन्य महतवपूर्ण आर्टिकल्स
👉EPF अकाउंट में KYC करना है बहुत आसान
👉आज ही करें अपने PF अकाउंट में ई-नॉमिनेशन
👉क्या आपने अब तक नहीं करवाया अपना जीवन बीमा
👉अब शेयर ट्रेडिंग है बहुत आसान
👉आप भी हैं चाय बनाने के शौकीन,तो इसे बनाए अपनी कमाई का ज़रिया
👉बिना दवा अब दूर होगी डाइबिटीज़,जाने कैसे
0 टिप्पणियाँ