Benefits of Rose Water-गुलाब जल है आपके लिए वरदान, ज्यादा फायदे के लिए ऐसे करें इस्तेमाल [How to use Rose Water on Face] |
Benefits of Rose Water-गुलाब जल है आपके लिए वरदान, ज्यादा फायदे के लिए ऐसे करें इस्तेमाल [How to use Rose Water on Face]
सभी फूलों में गुलाब ही
ऐसा फूल है जो सभी को प्रिय होता है। गुलाब की खुशबू से सारा दिन अच्छा सा महसूस होता
है। गुलाब की पत्ती से निकलने वाले रस का भी बहुत लाभ है। खासकर सौंदर्य प्रसाधन में
तो इसका उपयोग बहुत ज्यादा किया जाता है। गुलाब जल के बहुत सारे लाभ हैं। आज हम इस
लेख में जानेगे कि गुलाब जल के क्या लाभ है? गुलाब जल का इस्तेमाल कैसे किया जाता
है? गुलाब जल का उपयोग कहाँ कहाँ किया जाता है? गुलाब जल के क्या फायदे हैं? गुलाब
जल को आँखों में इस्तेमाल करें या नहीं? आईये जानते हैं विस्तार से। और पढ़ें नहीं जानते बादाम खाने के फायदे तो इसे पढ़ें
Among all flowers, rose is
the only flower that is loved by all. The fragrance of rose makes one feel good
all day. The juice that comes out of rose leaves is also very beneficial. Especially
in cosmetics, it is used a lot. There are many benefits of rose water. Today in
this article we will know that what are the benefits of rose water? How is
rose water used? Where is rose water used? What are the benefits of rose water?
Use rose water in eyes or not? Let us know in detail.
गुलाब जल के फायदे [Benefits of Rose Water]
गुलाब जल का रोज़ाना इस्तेमाल न
सिर्फ आपके शरीर को हाइड्रेट रखता है बल्कि आपकी त्वचा को भी निखारता है। गुलाब
जल के निम्न फायदे होते हैं:
Daily use of rose water not
only keeps your body hydrated but also makes your skin glow. Rose water
has the following benefits:
#आँखों के लिए वरदान है गुलाब जल [Rose Water is a Boon for the Eyes]
आयुर्वेद में गुलाब
जल को एक औषधि माना गया है। भारत में प्राचीन काल से ही गुलाब जल का इस्तेमाल आँखों
के लिए होता रहा है। अक्सर गर्मियों के दिनों में आँखों में दर्द होने की शिकायत होती
है। ऐसे में आप एक कप ठन्डे पानी में 2 चमच्च गुलाब जल डालकर उसकी छींटे आँखों पर मारे।
इससे आपकी आँखों को बहुत आराम मिलेगा। और पढ़ें आखिर क्यों आपकी आँखें अंदर की और धँसने लगी हैं
Rose water is considered a
medicine in Ayurveda. Rose water has been used for eyes since ancient times in
India. There is often a complaint of pain in the eyes during the summer days.
In such a situation, you put 2 teaspoons of rose water in a cup of cold water
and sprinkle it on the eyes. This will give a lot of rest to your eyes. Read more Why your eyes are sinking inwards
#स्कैल्प व बालों के लिए लाभदायक [Beneficial for Scalp and Hair]
गुलाब जल न सिर्फ
आपकी आँखों के लिए बल्कि आपके बालों और आपकी स्किन पर पड़ने वाली पपड़ी या फिर ये कहें
कि आपकी स्किन पर होने वाली एलेर्जी में भी फायदेमंद है। और पढ़ें क्या आप भी हैं डैंड्रफ से परेशान
Rose water is not only
beneficial for your eyes, but also for your hair and your skin, or to say that
it is also beneficial in allergies on your skin. Read more Are you also troubled by dandruff?
#आपके गुलाबी होठों के लिए लाभदायक [Beneficial for your Pink Lips]
गुलाब जल नेचुरल मॉइस्चराइज़र
होता है। जिसकी वजह से आप इसे चेहरे के साथ साथ अपने होठों पर भी लगा सकते हैं। रोज़ाना
अगर आप रुई की मदद से अपने होठों पर गुलाब जल लगाते हैं तो न केवल ये आपके होठों को
हाइड्रेट रखता है बल्कि आपके होठों के कालेपन को दूर करके उन्हें गुलाबी भी बनाता है। और पढ़ें क्या आप भी नहीं जानती घर पर फेसिअल करने का तरीका
Rose water is a natural
moisturizer. Because of which you can apply it on your face as well as your
lips. If you apply rose water on your lips daily with the help of cotton, not
only does it keep your lips hydrated but it also removes the blackness of your
lips and makes them pink.
#आपके दांतों के लिए लाभदायक [Beneficial for your Teeth]
अगर गुलाब जल को अनार के सिरके
के साथ मिलाकर माऊथवॉश की तरह उपयोग किया जा सकता है। दरसअल, इन दोनों में एंटीमाइक्रोबियल
गुण होता है। जो आपके दांतों के अंदर बैक्टीरिया को बढ़ने से रोकते हैं। अगर आप इसे
अनार के सिरके के साथ इस तरह से इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके दांतों को भी स्वस्थ
रखता है। और पढ़ें कहीं ये सर्दी जुकाम आपको परेशान तो नहीं कर रहा है?
If rose water mixed with
pomegranate vinegar can be used as a mouthwash. In fact, both of them have
antimicrobial properties. Which prevent bacteria from growing inside your
teeth. If you use it with pomegranate vinegar in this way, then it also keeps
your teeth healthy.
#पाचन को तंदरुस्त करे [Improve Digestion]
गुलाब आपके पाचन को भी तंदरुस्त
करता है। अगर आपके पेट का पाचन क्रिया सही नहीं है तो आप गुलाब की सूखी पंखुड़ियों को
दही में मिलाकर इसका सेवन करें। ये आपकी पाचन क्रिया को सही बनाता है। और पढ़ें क्या आप जानते हैं गज़क खाने से क्या होता है?
Rose also improves your
digestion. If the digestive system of your stomach is not right, then you can
consume dry rose petals mixed with curd. It makes your digestive system right.
गुलाब जल के अन्य महतवपूर्ण लाभ [Other Important Benefits of Rose Water]
#दही और निम्बू के
साथ गुलाब जल को मिलाकर इसका पेस्ट बनाये और इसे चेहरे पर लगाएं। ये आपके डार्क स्पोर्ट्स
को हटते में मदद करता है।
Make a paste by mixing rose water
with curd and lemon and apply it on the face. It helps to remove your dark
sports.
#दही और बेसन के
साथ गुलाब जल को मिक्स करके इसका पेस्ट तैयार करें और इसे अपने चेहरे पर लगाएं। 15
मिनट के बाद अपने चेहरे को साफ़ पानी से धो लें। आपके चेहरे पर नया निखार आ जाएगा। और पढ़ें कैसे बनाये चावल का फेस पैक
Make a paste by mixing rose
water with curd and gram flour and apply it on your face. After 15 minutes wash
your face with clean water. A new glow will come on your face.
#गुलाब जल को आइस क्यूब
की तरह इस्तेमाल करें। इसके लिए आप गुलाब जल को आइस ट्रे में डालकर फ्रीज़र में रख दें।
जब ये आइस बन जाए तो हलके हाथों से अपने चेहरे पर रब करें। इससे आपके चेहरे पर ब्लड
सर्कुलेशन बढ़ेगा और आपका निखार भी बढ़ेगा। और पढ़े अब घर पर ही तैयार करें आयुर्वेदिक फेस पैक
Use rose water as an ice
cube. For this, put rose water in an ice tray and keep it in the freezer. When
it becomes ice, rub it on your face with light hands. This will increase the
blood circulation on your face and your glow will also increase.
#स्किन वाइटनिंग के लिए
आप गुलाब जल को दही में मिलाकर इस्तेमाल करें। इससे आपके चेहरे का कलापन
दूर होगा। और पढ़े जाने कौन सी क्रीम है सर्दियों में आपके लिए बेहतर
For skin whitening, use rose
water mixed with curd. This will remove the blackness of your face.
#अगर आपको चेहरे पर पिम्पल्स
होने की समस्या रहती है तो आप गुलाब जल को रोज़ाना चेहरे पर लगाए। इससे आपके चेहरे की
धुल मिटटी साफ़ होगी और साथ चेहरे पर पिम्पल्स की समस्या भी नहीं होगी। और पढ़ें अब पिम्पल्स को कहें अलविदा
If you have a problem of
getting pimples on the face, then you should apply rose water on the face
daily. With this, the dust of your face will be cleaned and there will be no
problem of pimples on the face.
#धूप से होने वाली एलर्जी
से बचने के लिए आप गर्मियों में रोज़ाना गुलाब जल को रुई की मदद से अपने चेहरे पर जरूर
लगाएं। और पढ़ें डार्क सर्कल्स हटाएं बस 2 मिनट में
To avoid sun allergy, you
must apply rose water on your face daily with the help of cotton.
डिस्क्लेमर [Disclaimer]
दोस्तों! ये सभी
जानकारी हमने अपने विभिन साधनो से एकत्रित करके आप तक पहुंचाई है। आशा करते हैं आपको
ये जानकारी अच्छी लगी होगी। एक जरूरी सलाह, वैसे तो गुलाब जल का कोई भी साइड
इफेक्ट्स नहीं होता है पर फिर भी आप किसी भी तरह के एलेर्जी से परेशान हैं तो इन नुस्खों
को आज़माने से पहले अपने डॉक्टर्स की सलाह जरूर लें। अगर आपके मन में कोई सवाल
हो तो आप बेझिझक नीचे कमेंट करके पूँछ सकते हैं।
Friends! We
have collected all this information from our various means and have brought it
to you. Hope you enjoy this information. An important advice, although rose
water does not have any side effects, but still you are troubled by any kind of
allergy, then before trying these remedies, definitely consult your doctors.
If you have any question in your mind then you can feel free to ask by
commenting below.
हमारे अन्य महतवपूर्ण आर्टिकल्स
👉अगर आप में भी है हुनर चाइनीज़ कुकिंग का तो ये बिज़नेस है आपके लिए
👉महिलाओ के लिए घर बैठे पैसे कमाने का मौका
👉क्या अभी तक नहीं बना पाए ई-श्रम कार्ड, जानें कैसे बनाएं घर बैठे
👉10000 रुपए में शुरू करें अपना बिज़नेस
👉अब आप भी बन सकते हैं अमीर, जानें कैसे
0 टिप्पणियाँ